अगर की होल और यू नेकलाइन कुर्ता बनवाती हैं तो भी आप सर्दियों में फैशनेबल दिखेंगी। यू नेकलाइन कुर्ते के साथ हाईनेक पहनना न भूलें।
सर्दियों में आप सिल्क के प्लीटेड कुर्ता सेट में टर्टल नेकलाइन बनवा सकती हैं। इससे ठंड का असर कम हो जाएगा।
अगर आप वूलन कुर्ता सिलवा रही हैं तो उसके साथ कम डीप वीनेकलाइन बनवा सकती हैं। ये दिखने में स्टाइलिश लगते हैं।
ऊनी कुर्ते में हमेशा कॉलर नेक चुनने के बजाय आप यू नेकलाइन बनवाएं। इससे कुर्ते की एंब्रॉयडरी निखर कर सामने आती है।
टच नेकलाइन कुर्ता सेट में बंद गले के कारण सर्द हवाएं परेशान नहीं करती हैं। आप ऐसे कुर्ता सेट के साथ हाईनेक भी वियर कर सकती हैं।
अफगानी कुर्ता स्टाइल में कॉलर नेक इसे खास बनाती है। आप ऊनी फैब्रिक में भी ऐसा डिजाइन बनवा सकते हैं।
कर्वी बॉडी दिखने लगेगी गॉर्जियस एंड स्लिम, पहनें टीवी की ईशी मां से 7 ब्लाउज
कॉकटेल से संगीत तक शादी में दिखेंगी टोटा, पहनें श्रीलीला से एथनिक वियर
शॉल-स्वेटर हुआ पुराना, सर्दियों में पहनें कॉर्ड सेट के 7 क्लासी डिजाइन
अजरक ब्लाउज से पाएं रॉयल्टी, शादी हो या ऑफिस चुनें 7 ट्रेंडी डिजाइन