प्लेन साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनने के बजाय दिव्यांका त्रिपाठी की तरह स्ट्रेप वाला हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं।
सर्दियों के मौसम में वार्म फील करने के लिए आप दिव्यांका त्रिपाठी की तरह फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकते हैं। ऐसे ब्लाउज हाफ या फुल स्लीव बनवाएं।
एंब्रॉयडरी साड़ी पहन रही हैं तो आप वी नेकलाइन प्लेन ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज में किसी तरह की एंब्रॉयडरी की जरूरत नहीं।
वेलवेट ब्लाउज सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ वेलवेट या फिर ऑर्गेंजा साड़ी पहनी जा सकती है।
अगर कर्वी फिगर को खूबसूरत दिखाना है तो स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को स्ट्राइप्ड ब्लाउज के साथ वियर करें।
आप प्लेन स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज को जरी बॉर्डर की हैवी साड़ी के साथ पेयर करें और कर्वी फिगर को थोड़ा स्लिम दिखाएं।
कॉकटेल से संगीत तक शादी में दिखेंगी टोटा, पहनें श्रीलीला से एथनिक वियर
शॉल-स्वेटर हुआ पुराना, सर्दियों में पहनें कॉर्ड सेट के 7 क्लासी डिजाइन
अजरक ब्लाउज से पाएं रॉयल्टी, शादी हो या ऑफिस चुनें 7 ट्रेंडी डिजाइन
जैक्वार्ड विंटर कुर्ता 6 सेट, सर्दियों में देंगे स्टाइल और लग्जरी