Hindi

कर्वी बॉडी दिखने लगेगी गॉर्जियस एंड स्लिम, पहनें दिव्यांका से ब्लाउज

Hindi

डबल नेकलाइन हॉल्टरनेक ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहनने के बजाय दिव्यांका त्रिपाठी की तरह स्ट्रेप वाला हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Divyanka Tripathi/instagram
Hindi

बोटनेक ब्लाउज डिजाइन

सर्दियों के मौसम में वार्म फील करने के लिए आप दिव्यांका त्रिपाठी की तरह फुल स्लीव ब्लाउज पहन सकते हैं। ऐसे ब्लाउज हाफ या फुल स्लीव बनवाएं।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi

वी नेक सिल्क प्लेन ब्लाउज

एंब्रॉयडरी साड़ी पहन रही हैं तो आप वी नेकलाइन प्लेन ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्लाउज में किसी तरह की एंब्रॉयडरी की जरूरत नहीं। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट एंब्रॉयडरी ब्लाउज

वेलवेट ब्लाउज सर्दियों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ वेलवेट या फिर ऑर्गेंजा साड़ी पहनी जा सकती है। 

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

अगर कर्वी फिगर को खूबसूरत दिखाना है तो स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज को स्ट्राइप्ड ब्लाउज के साथ वियर करें।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi

प्लेन स्क्वायरनेकलाइ ब्लाउज

आप प्लेन स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज को जरी बॉर्डर की हैवी साड़ी के साथ पेयर करें और कर्वी फिगर को थोड़ा स्लिम दिखाएं।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya

कॉकटेल से संगीत तक शादी में दिखेंगी टोटा, पहनें श्रीलीला से एथनिक वियर

शॉल-स्वेटर हुआ पुराना, सर्दियों में पहनें कॉर्ड सेट के 7 क्लासी डिजाइन

अजरक ब्लाउज से पाएं रॉयल्टी, शादी हो या ऑफिस चुनें 7 ट्रेंडी डिजाइन

जैक्वार्ड विंटर कुर्ता 6 सेट, सर्दियों में देंगे स्टाइल और लग्जरी