Hindi

कॉकटेल से संगीत तक शादी में दिखेंगी टोटा, पहनें श्रीलीला से एथनिक वियर

Hindi

साउथ इंडियन लहंगा

सेहली की शादी के लिए चाहिए सुंदर और संस्कारी लुक, तो आप श्रीलीला के अंदाज में ऐसी ट्रेडिशनल साउथ इंडियन लहंगा पहन ग्लो कर सकती हैं।

Image credits: Instagram Sreeleela
Hindi

ऑक्सीडाइज एंब्रॉयडरी साड़ी

कॉकटेल हो या फिर संगीत, साड़ी की ये हटके डिजाइन आपकी स्टाइल आइकन बनेगी। ऑक्सीडाइज एंब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी देगी डिसेंट और ग्लैम लुक।

Image credits: Instagram Sreeleela
Hindi

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी

सहेली की संगीत नाइट में दिखना है ग्लैमरस, तो इस तरह की खूबसूरत नेट की एंब्रॉयडेड साड़ी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Instagram Sreeleela
Hindi

फ्लोरल प्रिंट गाउन

हल्दी में नहीं पहनना है लहंगा या फिर साड़ी तो इस तरह श्रीलीला सी सुंदर फ्लोरल हल्दी येलो कलर का गाउन भी शानदार लगेगा। साड़ी और लहंगा से हटके लुक के लिए ये डिजाइन शानदार है।

Image credits: Instagram Sreeleela
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

मिरर वर्क साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है, ऐसे में श्रीलीला की तरह दिखना चाहती हैं सुंदर और संस्कारी, तो हल्दी के लिए चुनें मिरर वर्क साड़ी की लाजवाब डिजाइन।

Image credits: Instagram Sreeleela
Hindi

प्री ड्रेप साड़ी

कॉकटेल लुक में दिखना चाहती हैं ग्लैमरस और स्टाइलिश तो आप इस तरह प्री ड्रेप पार्टीवियर साड़ी पहन सकती हैं। श्रीलीला की तरह आप भी कॉकटेल पार्टी में लगेंगी कातिलाना।

Image credits: Instagram Sreeleela
Hindi

अनारकली सूट

संगीत या फिर फेरे के वक्त लहंगा या साड़ी नहीं पहनने का मन है, तो आप फटाफट चेंज करके इस तरह हैवी एंब्रॉयडरी वाली सुंदर अनारकली वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram Sreeleela
Hindi

शरारा साड़ी

संगीत नाइट में दिखना चाहती हैं श्रीलीला की तरह ग्लैमरस और स्टाइलिश, तो इस तरह शरारा साड़ी पहन बटोरें खूबसूरती।

Image credits: Instagram Sreeleela

शॉल-स्वेटर हुआ पुराना, सर्दियों में पहनें कॉर्ड सेट के 7 क्लासी डिजाइन

अजरक ब्लाउज से पाएं रॉयल्टी, शादी हो या ऑफिस चुनें 7 ट्रेंडी डिजाइन

जैक्वार्ड विंटर कुर्ता 6 सेट, सर्दियों में देंगे स्टाइल और लग्जरी

मिडलेंथ बालों के लिए अदिति राव की 5 हेयरस्टाइल, साड़ी संग खूब जमेंगी