Hindi

शॉल-स्वेटर हुआ पुराना, सर्दियों में पहनें कॉर्ड सेट के 7 क्लासी डिजाइन

Hindi

ट्राउजर एंड टी शर्ट कोर्ड सेट

ट्राउजर स्टाइल में ये टी शर्ट वाली वुलन कॉर्ड से ऑफिस वियर या आउटिंग के लिए परफेक्ट आउटफिट है। सर्दियों में कोजी लुक के लिए ये आउटफिट क्लासी और कंफर्टेबल है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुलोवर एंड स्कर्ट स्टाइल कॉर्ड सेट

पुलोवर पैटर्न में ये स्कर्ट के साथ ये कॉर्ड सेट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। अगर आपको ऑफिस के लिए फैशनेबल और ट्रेंडी विंटर आउटफिट चाहिए, तो इस तरह के ड्रेस ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शर्ट पेंट स्टाइल कॉर्ड सेट

शर्ट और पेंट स्टाइल में ये वेलवेट कॉर्ड सेट कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट है। विंटर में इस तरह के आउटफिट आउटिंग या ऑफिस के लिए पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट कॉर्ड सेट

एथनिक और कैजुअल दोनों का मिक्स चाहिए तो आप इस तरह वेलवेट कॉर्ड सेट ले सकती हैं। ये पहनने के बाद क्लासी और कंफर्टेबल लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कश्मीरी कॉर्ड सेट

कश्मीरी एंब्रॉयडरी या प्रिंट वाली कॉर्ड से एथनिक और कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट है। इस तरह के कॉर्ड सेट को आप ऑफिस और इवेंट हर तरह के ओकेजन में वियर कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री पीस कॉर्ड सेट

सर्दियों में पहनने के लिए इस तरह थ्री पीस कॉर्ड सेट भी आजकल काफी ट्रेंड कर रहे हैं। ऑफिस वियर या कैजुअल लुक के लिए ऐसी डिजाइन ले सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वुलन कॉर्ड सेट

कैजुअल वियर के लिए चाहिए सिंपल सोबर और ट्रेंडी कॉर्ड सेट तो ये डिजाइन परफेक्ट है। बैगी लुक के साथ ये ट्राउजर के सात मिल जाएगी, जो पहनने में स्टनिंग लगेगी।

Image credits: pinterest

अजरक ब्लाउज से पाएं रॉयल्टी, शादी हो या ऑफिस चुनें 7 ट्रेंडी डिजाइन

जैक्वार्ड विंटर कुर्ता 6 सेट, सर्दियों में देंगे स्टाइल और लग्जरी

मिडलेंथ बालों के लिए अदिति राव की 5 हेयरस्टाइल, साड़ी संग खूब जमेंगी

Gouri Kishan से 7 सलवार-सूट डिजाइंस, सांवली गर्ल्स पर खूब खिलेगी