Hindi

Gouri Kishan से 7 सलवार-सूट डिजाइंस, सांवली गर्ल्स पर खूब खिलेगी

Hindi

पिंक अनारकली सूट

गौरी का पिंक अनारकली सूट युवाओं में काफी पसंद किया जा रहा है। यह वुमनहुड को एक फेमिनिन और फेस्टिव टच देता है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक घेरेदार सूट

ब्लैक कलर के घेरेदार सूट में साउथ की अदाकारा गौरी क्लासिक लग रही हैं। इस तरह का सूट आप ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक शरारा

अगर आपको किसी वेडिंग फंक्शन में शामिल होना है, तो पिंक शरारा ट्राई कर सकती हैं। हैवी वर्क वाला शरारा काफी गॉर्जियस लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन सूट

गौरी किशन का नियॉन ग्रीन सूट लाइट मेकअप और छोटे झुमकों के साथ बहुत प्यारा लगता है। यह कलर सांवले कॉम्प्लेक्शन पर नेचुरल ग्लो लाता है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट ग्रीन ए लाइन सूट

लाइट ग्रीन ए लाइन सूट हर स्किन टोन पर जंचता है, लेकिन सांवले रंग पर इसका कॉन्ट्रास्ट खास उभरकर आता है।

Image credits: instagram
Hindi

मस्टर्ड येलो कॉटन सूट

मस्टर्ड येलो कलर सांवली लड़कियों पर बेहद खिलता है। गौरी किशन का ये लुक सिंपल ज्वेलरी के साथ डे टाइम इवेंट्स के लिए एकदम फिट है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक कॉटन सूट

पिंक प्लेन कॉटन घेरेदार सूट में गौरी किशन प्यारी लग रही हैं। इस तरह का सूट आप डेली वियर के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram

हैवी बस्ट नहीं लगेगा बल्की ! चुनें हुमा कुरैशी से 7 ब्लाउज

गर्दन लगेगी लंबी, बनवाएं कटरीना कैफ सी 6 ब्लाउज नेकलाइंस

कैटरीना कैफ सी 7 साड़ी, न्यू मॉम को संभालने में नहीं होगी परेशानी

Bra In Hindi: ब्रा को हिंदी में क्या कहते हैं? 1 नहीं ये हैं 3 नाम