गौरी का पिंक अनारकली सूट युवाओं में काफी पसंद किया जा रहा है। यह वुमनहुड को एक फेमिनिन और फेस्टिव टच देता है।
ब्लैक कलर के घेरेदार सूट में साउथ की अदाकारा गौरी क्लासिक लग रही हैं। इस तरह का सूट आप ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं।
अगर आपको किसी वेडिंग फंक्शन में शामिल होना है, तो पिंक शरारा ट्राई कर सकती हैं। हैवी वर्क वाला शरारा काफी गॉर्जियस लगता है।
गौरी किशन का नियॉन ग्रीन सूट लाइट मेकअप और छोटे झुमकों के साथ बहुत प्यारा लगता है। यह कलर सांवले कॉम्प्लेक्शन पर नेचुरल ग्लो लाता है।
लाइट ग्रीन ए लाइन सूट हर स्किन टोन पर जंचता है, लेकिन सांवले रंग पर इसका कॉन्ट्रास्ट खास उभरकर आता है।
मस्टर्ड येलो कलर सांवली लड़कियों पर बेहद खिलता है। गौरी किशन का ये लुक सिंपल ज्वेलरी के साथ डे टाइम इवेंट्स के लिए एकदम फिट है।
पिंक प्लेन कॉटन घेरेदार सूट में गौरी किशन प्यारी लग रही हैं। इस तरह का सूट आप डेली वियर के लिए चुन सकती हैं।
हैवी बस्ट नहीं लगेगा बल्की ! चुनें हुमा कुरैशी से 7 ब्लाउज
गर्दन लगेगी लंबी, बनवाएं कटरीना कैफ सी 6 ब्लाउज नेकलाइंस
कैटरीना कैफ सी 7 साड़ी, न्यू मॉम को संभालने में नहीं होगी परेशानी
Bra In Hindi: ब्रा को हिंदी में क्या कहते हैं? 1 नहीं ये हैं 3 नाम