आज हम आपको बता रहे हैं कटरीना कैफ इंस्पायर्ड 6 ब्लाउज नेकलाइंस, जिनसे आपकी गर्दन लंबी और फिगर स्लिम लगेगा। इससे आपका पूरा लुक high-fashion बन जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वी-नेक ब्लाउज
अगर आप गर्दन को लंबा और शोल्डर्स को स्ट्रक्चर्ड दिखाना चाहती हैं, तो Deep V-Neck बेस्ट है। यह नेकलाइन साड़ी-लहंगे दोनों में गजब का काम करती है। Broad shoulders गर्ल्स जरूर आजमाएं।
Image credits: instagram
Hindi
यू-शेप ओपन नेक ब्लाउज
यह कटरीना का रेड-कार्पेट फेवरेट है। यू-शेप ओपन नेकलाइन chest और neckline को elongated दिखाती है। हैवी बस्ट वाली महिलाएं इसे सिल्क साड़ी संग पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक डिजाइन
यह हर सिल्हूट पर सूट करता है और गर्दन को सॉफ्ट व elongated look देता है। रोमांटिक और फेमिनन वाइब के लिए ये बिलकुल कटरीना स्टाइल देगा। इसके साथ सिर्फ हैवी इयररिंग पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
स्कैलप डीप नेक ब्लाउज
अगर आप ब्लाउज में डिटेलिंह चाहती हैं, तो scallop edge डिजाइन के साथ डीप नेकलाइन बहुत ट्रेंडी और प्रीमियम लगता है। ये प्री-वेडिंग इवेंट्स में नेट साड़ी के लिए परफेक्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रैपलेस स्ट्रेट नेक ब्लाउज
इस ब्लाउज की कटिंग इतनी साफ होती है कि गर्दन लंबी और कॉलरबोन शार्प हाईलाइट दिखती है। जब आप बोल्ड और मॉडर्न लुक चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राय करें।
Image credits: instagram
Hindi
क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन
विंटर सीजन में आप इस तरह का क्लोज नेक ब्लाउज डिजाइन भी आजमा सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपको बहुत ही कमाल का ग्रेस देंगे। इसे हैवी चोकर के साथ स्टाइल करें।