कैटरीना कैफ बॉलीवुड की न्यू मॉम बन गई हैं। उन्होंने 7 नवंबर को बेबी बॉय को जन्म दिया। इस मौके पर हम एक्ट्रेस के कुछ साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं।
कैटरीना कैफ ऑफ व्हाइट नेट की साड़ी में शानदार लग रही हैं। लाइटवेट साड़ी आप किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
सीक्वेंस और लेस वर्क से सजे ऑरेंज साड़ी में कैटरीना बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। फुल स्लीव्स फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ कैट ने साड़ी स्टाइल किया है।
न्यू मॉम के लिए कैटरीना कैफ की पिंक साड़ी परफेक्ट है। साड़ी पर गोल्डन जरी का काम किया गया है।
छठी की पूजा के लिए आप इस तरह की येलो साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी काफी हल्की होती है।
कैटरीना कैफ पर्पल बॉर्डर से सजी जालीदार साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएगी।
Bra In Hindi: ब्रा को हिंदी में क्या कहते हैं? 1 नहीं ये हैं 3 नाम
लंबे फेस में कैटरीना कैफ से 7 हेयरस्टाइल, हर लुक में दिखाएंगे गॉर्जियस
न्यू मॉम लगेंगी स्टाइलिश डीवा, देवर-ननद की शादी में पहने कैटरीना से 8 पेस्टल लहंगा
Velvet Pant देगी 24/7 हॉट लुक ! 300रु में देखें बेस्ट डिजाइन