Hindi

लंबे फेस में कैटरीना कैफ से हेयरस्टाइल, हर लुक में दिखाएंगे गॉर्जियस

Hindi

मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल

पार्टी के लिए एथनिक लुक के साथ आप कैटरीना कैफ की तरह मेसी पोनीटेल बनाएं। ऐसी पोनीटेल स्ट्रेट से लेकर कर्ल बालों में अच्छी लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक पोनीटेल हेयरस्टाइल

कैटरीना कैफ की तरह ज्यादा हाइट और लंबा फेस है तो आप एथनिक लुक में स्लीक पोनीटेल बनाकर सज सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनाएं सिंपल हेयरबन

अगर बाल छोटे हैं तो आप सिंपल का हेयरबन भी बना सकती हैं। साथ में गजरा या हेयर एसेसरीज लगाना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

बालों को कर लें स्ट्रेट ओपन

अगर सिंपल और सोबर लुक चाहिए तो लंबे फेस वाली गर्ल बालों को स्ट्रेट करके ओपन रख सकती हैं। ये स्टाइल भी गॉर्जियस लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

वेस्टर्न ड्रेस में बनाएं हाई पोनीटेल

आप सर्दियों के मौसम में बालों को अप पोनीटेल बनाकर भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। पोनीटेल बनाने से पहले बालों को कर्ल करें।

Image credits: instagram
Hindi

बालों को करें कर्ल ओपन

बालों को थोड़ा कर्ल कर लें और इन्हें ओपन छोड़ें। आप चाहे तो हाफ हेयर पोनीटेल बना कर भी साड़ी लुक में जलवे बिखेर सकती हैं।

Image credits: Instagram

न्यू मॉम लगेंगी स्टाइलिश डीवा, देवर-ननद की शादी में पहने कैटरीना से 8 पेस्टल लहंगा

Velvet Pant देगी 24/7 हॉट लुक ! 300रु में देखें बेस्ट डिजाइन

सवा मीटर ऊनी कपड़े से बनवाएं 6 शर्ट कुर्ता, ठंड में लड़के दिखेंगे खूब हैंडसम!

भैया की शादी में दिखाएं रॉयल स्वैग, ट्राई करें बनारसी लहंगा डिजाइंस