Hindi

न्यू मॉम लगेंगी डीवा, देवर-ननद की शादी में पहने कैटरीना से 8 लहंगा

Hindi

कैटरीना कैफ के पेस्टल लहंगा शेड्स

कैटरीना कैफ की तरह अगर आप भी न्यू मॉम है और आपके घर में देवर या ननद की शादी है, तो आप उनकी तरह पेस्टल कलर के सोबर और लाइटवेट लहंगे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू का फ्लोरल प्रिंट लहंगा

मेहंदी फंक्शन में अगर आप एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके से लाइट ब्लू कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहन सकती है। इसके साथ लॉन्ग ब्लाउज और शिफॉन की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फ्लोरल प्रिंट लहंगा

कैटरीना की तरह हल्के-फुल्के लहंगे ट्राई करने के लिए आप व्हाइट बेस में मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट वाला मोनोक्रोमेटिक लहंगा लें। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज और प्रिंटेड चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू पेस्टल शेडेड लहंगा

कैटरीना की तरह आप शादी के फंक्शन में ब्लू शेड का फ्लोरल प्रिंट पेस्टल लहंगा भी पहन सकती है। इसके साथ डार्क ब्लू कलर का स्लीवलेस ब्लाउज और जॉर्जेट की लाइटवेट चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट लहंगा करें ट्राई

अगर आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो कैटरीना कैफ की तरह सैटिन सिल्क फैब्रिक में फिश का डिजाइन का लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सेल्फ वर्क ऑफ व्हाइट लहंगा

ऑफ व्हाइट कलर के बेस में सेल्फ सीक्वेंस वर्क किया हुआ लहंगा भी आप चुन सकती हैं। जिसके साथ बेल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया गया है। इसके साथ आपको चुन्नी भी कैरी नहीं करनी होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट गोल्ड पेस्टल लहंगा

कैटरीना की तरह आप किसी शादी या पार्टी में लाइट गोल्ड कलर का पेस्टल लहंगा पहन सकती हैं। जिसके ऊपर पेस्टल कलर के ही फ्लावर की डिटेलिंग ऑल ओवर की गई और कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज है। 

Image credits: Instagram

Velvet Pant देगी 24/7 हॉट लुक ! 300रु में देखें बेस्ट डिजाइन

सवा मीटर ऊनी कपड़े से बनवाएं 6 शर्ट कुर्ता, ठंड में लड़के दिखेंगे खूब हैंडसम!

भैया की शादी में दिखाएं रॉयल स्वैग, ट्राई करें बनारसी लहंगा डिजाइंस

Bridal Nail Art: दुल्हन के हाथ में मेहंदी से ज्यादा चमकेंगे नेल्स, चुनें 6 डिजाइन