आप ग्रीन लहंगे के साथ थीम के अकॉर्डिंग मयूर डिजाइन नेल आर्ट चुन सकती हैं। ये मेहंदी के साथ बेहद खूबसूरत दिखेगा।
अगर आपने शादी के लहंगे में फ्लोरल वर्क चुना है तो ऐसे में आप फ्लोरल डिजाइन की नेल आर्ट पसंद कर सकती हैं।
अपने ब्राउन या मैरून कलर के लहंगे के संग आप गोल्डन फ्लावर और लीव डिजाइन नेल आर्ट चुनें। लहंगे के रंग के अनुसार आप बेस का कलर बदल सकती हैं।
शादी का जोड़ा अगर लाल रंग का है लाल और गोल्डन ग्लिटर की मदद से खूबसूरत नेल एक्सटेंशन कराएं।
मेहंदी लगने के बाद नेल् की खूबसूरती उसे ज्यादा बढ़ाने का काम करती है। आप राइनस्टोन की मदद से नेल्स सजाएं।
आप मार्केट से मिलने वाले डिफरेंट साइज के मिरर को नेल में सजा सकती हैं। इससे नेल्स की चमक बढ़ जाएगी।
विंटर में वेलवेट का नया अंदाज, ट्राई करें अंगरखा सलवार सूट
Aishwarya Sharma जैसी दिखेंगी नूरानी, बनाएं 7 ट्रेंडी हेयरस्टाइल
शानो शौकत में नहीं होगी कोई कमी, ठाठ से पहनें ऐश्वर्या शर्मा सी साड़ी
गुरुद्वारे के साथ मंदिर में भी दिखें शालीन, पूजा में पहनें Nimrat kaur से 7 सूट