यंग गर्ल्स वेडिंग सीजन में लहंगा संग एक्सपेरिमेंट की बजाय सिंपल कर्ल हेयर चुनें। एश्वेर्या शर्मा ने बालों को बीच से बांटते हुए फ्रंट फीलिक्स निकालते हैं, जबकि बॉटम हेयर कर्ल हैं।
Image credits: instagram- aishwarya sharma
Hindi
कर्ली हेयर लुक
कर्ली हेयर फैशन से कभी बार नहीं होते हैं। ऐश्वर्या ने बनारसी साड़ी के साथ फ्लैट पफ बनाते हुए कर्ल चुना है। बालों में वॉल्यूम हैं, तो ऐसी हेयरडो चेहरो को खूबसूरत बनाएगा।
Image credits: instagram- aishwarya sharma
Hindi
जूड़ा हेयरस्टाइल
सलवार सूट के साथ खुले बालों से बोर हो चुकी हैं, बालों को मिड पार्ट में बांटते हुए डोनट से जूड़ा बनाएं और गजरा या फूल से अट्रेक्टिव लुक दें। फ्रंट से दो लटें निकालते हुए कर्ल करें।
Image credits: instagram- aishwarya sharma
Hindi
ब्राइडल जूड़ा हेयरस्टाइल
ऐसा जूड़ा ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट है। यहां फ्रंट साइड से दोनों ओर पफी लुक देते हुए पीछे ब्रेडेड बन है। जिसे इयररिंग चेन और गुलाब के फूलों से सजाया गया है।
Image credits: instagram- aishwarya sharma
Hindi
साइड सॉफ्ट ओपन हेयरस्टाइल
ब्रेड-जूड़ा नहीं पार्टी के लिए सॉफ्ट ओपन हेयर रिच लुक देते हैं। बालों को फ्रंट से उठाते हुए नीचें की तरफ कर्ल किया गया है, जबिक बैक साइड में फूल लगे हैं, जो लुक कंप्लीट कर रहे हैं।
Image credits: instagram- aishwarya sharma
Hindi
लूज साइड ब्रेड
ट्रेडिशनल+मॉर्डन मिक्स लूज ब्रेड परफेक्ट हेयरस्टाइल है। ऐश्वर्या ने कर्ल हेयर पर लूज चोटी बांधते हुए गुलाब लगाएं है, जबकि फ्रंट में फ्री फ्लोटिंग स्टैंडर्स क्लासी लुक दे रहे हैं।
Image credits: instagram- aishwarya sharma
Hindi
दुल्हन जूड़ा हेयरस्टाइल 2025
ज्यादा तामझाम नहीं करना चाहती हैं, तो किसी साड़ी या लहंगा के साथ जूड़ा होल्डर से राउंड बन और जूड़ापिन से टिक करते हुए 5-10 गुलाब लगाएं। फ्रंट से लटे निकाल लुक कंप्लीट हो जाएगा।