रॉयलटी + देसी फील चाहिए, तो चुनें बिहार की 8 मधुबनी प्रिंट आउटफिट
Other Lifestyle Nov 06 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
मधुबनी प्रिंट गरार सूट
फेस्टीव वियर हो या फिर वेडिंग सेलिब्रेशन, मधुबनी प्रिंट की ये सुंदर शरारा सूट आपकी सुंदरता में चार चांद तो लगाएगी ही, साथ ही परंपरा के साथ जोड़कर भी रखेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
मधुबनी प्रिंट साड़ी
सादगी, सुंदरता और परंपरा तीनों चाहिए साथ में तो चुनें विद्या बालन सी सुंदर मधुबनी साड़ी, जो ऑफिस और इवेंट में देगी खास पहचान।
Image credits: pinterest
Hindi
मधुबनी प्रिंट गाउन
फैशन शो में भी मधबुनी प्रिंट ने डंका बजाया है, पार्टीवियर लुक में अगर चाहती हैं ट्रेडिशनल टच, तो ऐसी मधुबनी गाउन कस्माइज कर पाएं देसी ग्लैम।
Image credits: pinterest
Hindi
मधुबनी प्रिंट लहंगा
मधुबनी सिर्फ बिहार के गांव और शहर तक नहीं, ये बॉलीवुड सेलेब्स के वॉड्रॉब तक भी पहुंच गया है। शादी में आप ऐसी मधबनी लहंगा पहन स्ले कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मधुबनी प्रिंट कॉर्ड सेट
मधुबनी प्रिंट में कॉर्ड सेट आजकल कल के जेनजी फैशन के लिए परफेक्ट चॉइस होगी, जिसमें बिहार की मधुबनी प्रिंट की खूबसूरती भी दिखेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
मधुबनी प्रिटं कुर्ता सेट
ऑफिस वियर के लिए देख रही हैं मॉडर्न और कुछ ट्रेडिशन डिजाइन तो इससे बढ़िया कुछ और नहीं। सिंपल मधुबनी प्रिंट कुर्ता और पेंट सेट
Image credits: pinterest
Hindi
मधुबनी सूट
अदिति राव हैदरी के स्टाइल में ट्रे़डिशन और फैशन का परफेक्ट लुक चाहिए तो आप इस तरह मधुबनी स्टाइल चुड़ी दार सूट भी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मधुबनी प्रिंट अंगरखा सूट
फैशन और फ्यूजन का परफेक्ट मिक्स चाहिए तो आप अपने लिए इस तरह अंगरखा स्टाइल मधुबनी सूट सिलवा सकती हैं।