Hindi

शादी के जोड़े में चुनें ये हेयरस्टाइल, लंबे संग छोटे बाल दिखेंगे खूब

Hindi

ब्रेड में सजाएं नारंग फूलों का गजरा

अगर बाल लंबे हैं तो आप शादी के दौरान लंबी ब्रेड बनाएं और साथ में मैचिंग फूलों का गजरा लगाएं। इससे आप काफी सुंदर दुल्हन दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल बालों में सजाएं फ्लावर

जरूरी नहीं है कि आप शादी के जोड़े में बन ही बनाएं। बालों को कर्ल करवाकर उसमे फ्लावर अटैच करें।

Image credits: instagram
Hindi

साइड ब्रेड में लगाएं हेयर एसेसरीज

आप साइड ब्रेड में हेयर एसेसरीज अटैच कर बालों को नीचे से कर्ल कर सकते हैं। छोटे के साथ ही बड़े बालों में ऐसा लुक अपनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड में लगाएं मिरर वर्क गोटापट्टी

आप छोटे बालों में आर्टिफिशियल ब्रेड एड करके उसमे मिरर वर्क गोटापट्टी लगाएं। य लुक भी काफी सोबर लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल लेस से सजाएं बाल

अगर आप शादी के दिन आइवरी या लाइट लहंगा पहन रही हैं तो साथ में मोती वाले लेस को ब्रेड में अटैच करें।

Image credits: PINTEREST
Hindi

फ्लावर लटकन से सजाएं बाल

शादी या निकाह के दौरान आप बालों में गुलाबी रंग के गुलाब की लड़ियां लूज पोनीटेल के साथ अटैच कर सकती हैं।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial

ब्लाउज बैक डिजाइन, विंटर वेडिंग सीजन में 7 तो जरूर बनवाएं

Velvet Saree नहीं को-आर्ड पर अटकेगी नजर ! देखें न्यू डिजाइन

सवा 4 मीटर ऊनी कपड़े में बन जाएगा फुल स्लीव सूट, ठंड में चुनें 6 डिजाइन

फ्लैट बस्ट दिखेगा कर्वी! गर्ल्स सिलवाएं खुशी कपूर से 6 ब्लाउज डिजाइंस