अगर बाल लंबे हैं तो आप शादी के दौरान लंबी ब्रेड बनाएं और साथ में मैचिंग फूलों का गजरा लगाएं। इससे आप काफी सुंदर दुल्हन दिखेंगी।
जरूरी नहीं है कि आप शादी के जोड़े में बन ही बनाएं। बालों को कर्ल करवाकर उसमे फ्लावर अटैच करें।
आप साइड ब्रेड में हेयर एसेसरीज अटैच कर बालों को नीचे से कर्ल कर सकते हैं। छोटे के साथ ही बड़े बालों में ऐसा लुक अपनाएं।
आप छोटे बालों में आर्टिफिशियल ब्रेड एड करके उसमे मिरर वर्क गोटापट्टी लगाएं। य लुक भी काफी सोबर लगता है।
अगर आप शादी के दिन आइवरी या लाइट लहंगा पहन रही हैं तो साथ में मोती वाले लेस को ब्रेड में अटैच करें।
शादी या निकाह के दौरान आप बालों में गुलाबी रंग के गुलाब की लड़ियां लूज पोनीटेल के साथ अटैच कर सकती हैं।
ब्लाउज बैक डिजाइन, विंटर वेडिंग सीजन में 7 तो जरूर बनवाएं
Velvet Saree नहीं को-आर्ड पर अटकेगी नजर ! देखें न्यू डिजाइन
सवा 4 मीटर ऊनी कपड़े में बन जाएगा फुल स्लीव सूट, ठंड में चुनें 6 डिजाइन
फ्लैट बस्ट दिखेगा कर्वी! गर्ल्स सिलवाएं खुशी कपूर से 6 ब्लाउज डिजाइंस