Hindi

सवा 4 मीटर ऊनी कपड़े में बन जाएगा फुल स्लीव सूट, ठंड में चुनें डिजाइन

Hindi

कॉलर सूट डिजाइन

आप मात्र सवा 4 मीटर में सर्दियों के लिए ऊनी सूट डिजाइन खरीदकर ठंड को दूर भगा सकती हैं। ऐसे सूट में बंद गले की कॉलर बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव चेकर्ड ऊनी सूट

ढीली पैंट के साथ चेकर्ड वूलन कपड़े से वूलन सूट के फैंसी डिजाइन तैयार करवाएं। ऐसे सूट के साथ आप ब्लैक कलर का मफलर या शॉल डालें।

Image credits: instagram
Hindi

जेब वाले वूलन सूट

आपको प्लेन वूलन फैब्रिक भी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। ऐसे सूट को फैशनेबल लुक देने के लिए जेब बनवाना बिल्कुल न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

लूज आस्तीन एंब्रॉयडरी सूट

रंगीन धागों की कढ़ाई वाले ऊनी फैब्रिक से स्टाइलिश सूट ठंड के लिए सिलवाएं। साथ में मैचिंग पैंट या सलवार पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड वूलन सूट डिजाइन

आप प्रिंटेड वूलन सूट भी सर्दियों में सिलवा सकती हैं। इसमे आपको ब्लैक, रेड, ब्राउन, ब्लू कलर आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन पैंट के साथ वूलन कुर्ता

आप पार्टीवियर के लिए ऐसा वूलन सूट सेट बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको अलग से पैंट का मैचिंग कपड़ा खरीदना पड़ेगा।

Image credits: Pinterest

फ्लैट बस्ट दिखेगा कर्वी! गर्ल्स सिलवाएं खुशी कपूर से 6 ब्लाउज डिजाइंस

हिमांशी खुराना सी स्टाइलिश दिखने के लिए चुनें 7 फैंसी सूट

ब्रदर की शादी में बहन दिखेगी सबसे अलग! पहनें Ananya Panday से 7 ब्लाउज

विराट कोहली की हेयरस्टाइल से पाएं क्लासिक और कूल लुक