Hindi

हिमांशी खुराना सी स्टाइलिश दिखने के लिए चुनें 7 फैंसी सूट

Hindi

कॉटन प्लाजो कुर्ता सेट

बेंज कलर में हिमांशी खुराना सा कॉटन प्लाजो विद कुर्ता ट्राई करें। एक्ट्रेस ने बेबी पिंक प्लाजो पैंट संग स्ट्रेट कुर्ती पहनी है। 500-1K तक ये मिल जाएगा। ये ऑफिस के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram- iamhimanshikhurana
Hindi

वुलन सलवार सूट

शादी-पार्टी के लिए भारीभरकम सूट से हटकर वी नेक लॉन्ग कुर्ता विद प्लाजो भी बढ़िया ऑप्शन है। हिमांशी ने खद्दर फैब्रिक पर इसे चुना है। आप भी क्लासिक लुक के लिए इसे विकल्प बना सकती है।

Image credits: instagram- iamhimanshikhurana
Hindi

फैंसी पटियाला सलवार सूट

2 हजार रु तक के बजट में फैंसी पटियाला सलवार सूट आ जाएगा। हिमांशी ने मैंडरिन कॉलर कुर्ती को मैचिंग पटियाला संग पहना है। जहां फ्लेयर्ड पैटर्न इसे स्पेशल बना रहा है। 

Image credits: instagram- iamhimanshikhurana
Hindi

फुल लेंथ अनारकली सूट

ज्यादा बजट नहीं है, 600रु तक कलीदार फुल लेंथ अनारकली सूट बढ़िया रहेगी। एक्ट्रेस ने जॉर्जेट फैब्रिक पर इसे चुना है। आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग इसे वियर कर खूबसूरत हसीना लग सकती हैं।

Image credits: instagram- iamhimanshikhurana
Hindi

मिरर वर्क सूट डिजाइन

अनारकली पैटर्न पर मिरर वर्क सूट प्यारा लगता है। आप वेडिंग पार्टी के लिए विकल्प बनाएं। फुल लेंथ सूट को सोबर रखते हुए दुपट्टा मिरर वर्क पर है, लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram- iamhimanshikhurana
Hindi

बनारसी सलवार सूट

गोल्डन प्रिंट और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन रिच लुक देता है। आप इसे पार्टी के लिए चुन सकती है। हिमांशी ने लो लेंथ ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा संग इसे स्टाइल किया है।

Image credits: instagram- iamhimanshikhurana
Hindi

अजरख प्रिंट कुर्ता सेट

अजरख प्रिंट गर्मियों से सर्दियों तक फैशन में रहता है। बाजार में पटियाला स्टाइल पर ऐसे सूट 1000-2000रु तक मिल जाएंगे। आप इयररिंग्स और हेयरस्टाइल संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: instagram- iamhimanshikhurana

ब्रदर की शादी में बहन दिखेगी सबसे अलग! पहनें Ananya Panday से 7 ब्लाउज

विराट कोहली की हेयरस्टाइल से पाएं क्लासिक और कूल लुक

Athiya Shetty सी 7 साड़ी डिजाइंस, वार्डरोब को रखेगी एवरग्रीन

फॉर्मल हो या कैजुअल, विराट कोहली से सीखें परफेक्ट ऑफिस लुक