Hindi

विराट कोहली की हेयरस्टाइल से पाएं क्लासिक और कूल लुक

Hindi

शॉर्ट स्पाइक्स हेयल लुक

इस हेयरस्टाइल में बालों को किनारों से छोटा करते हुए फ्रंट हेयर के लेवर पर स्पाइकी फिनिश दिया जाता है। ये डेली बेसिस या फिर बेसिक लुक्स के लिए चुनी जा सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक क्रू कट हेयर स्टाइल

सिंपल, शार्प और स्पोर्टी लुक के लिए ये बढ़िया रहेगी। इसमें मैट क्ले बाउंस के साथ टेक्चर दिया गया है। ऐसे हेयरडो 20 से 25 सालों के लड़कों के ऊपर ज्यादा अच्छा लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

लड़कों के लिए यूनिक हेयरस्टाइल

शार्प लाइन्स के लिए विराट कोहली की हेयरस्टाइल को चुना जा सकता है। इसे लो फेड पर रखते हुए साइड से स्लिम शेव्ड लाइन दी गई है। जबकि टॉप मीडियम लेंथ लुक कंप्लीट कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

टेपर फेड हेयरस्टाइल

ऑफिस लुक के लिए विराट कोहली की ये हेयरस्टाइल के परफेक्ट है। यहां बालों को स्लिक्ड पैटर्न पर रखते हुए पीछे से बैक-फेड लुक दिया गया है। आफ स्लीक-शाइनी लुक के लिए इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

विराट कोहली हेयर स्टाइल

फॉर्मल आउटफिट के साथ विराट की ये हेयरस्टाइल जंचेगी। यहां मिड-हाई फेड के साथ पीछे के बालों को लंबा रखा जाता है। अगर आप लाइट स्टाइलिंग पसंद करते हैं, तो इससे इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मेन हेयरस्टाइल मॉडर्न

क्विफ हेयरस्टाइल से थोड़ी अलग टेक्चर्ड हेयरस्टाइल में विराट कोहली जंच रहे हैं। उन्होंने बालों को लेयर्ड पैटर्न पर रखते हुए मूवमेंट दिया है, आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक साइड क्विफ विद हाई फेड

विराट कोहली की ये हेयलस्टाइल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इसमें साइड-बैक को छोटा रखते हुए हाई फेड लुक दिया गया है, जबकि अपर साइज हेयर 3-4इंच रखते हुए फ्रंट क्विफ बनाया है।

Image credits: instagram

Athiya Shetty सी 7 साड़ी डिजाइंस, वार्डरोब को रखेगी एवरग्रीन

फॉर्मल हो या कैजुअल, विराट कोहली से सीखें परफेक्ट ऑफिस लुक

Happy Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु के आशीर्वाद से सजेगा जीवन, शेयर करें ये शुभकामना संदेश

Dev Diwali पर क्या करें क्या नहीं? घर में ये भूलकर भी नहीं रखें?