Athiya Shetty सी 7 साड़ी डिजाइंस, वार्डरोब को रखेगी एवरग्रीन
Other Lifestyle Nov 05 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
व्हाइट चिकनकारी साड़ी विद गोल्डन एंब्रॉयडरी
आथिया शेट्टी व्हाइट कलर की साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। पूरी साड़ी पर चिकनारी वर्क है। इसके साथ ही बीच-बीच में सीक्वेंस वर्क किया गया है। बॉर्डर पर गोल्डन सितारों का काम है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राउन कलर की नेट साड़ी
ब्राउन कलर की नेट की साड़ी में आथिया स्टनिंग लग रही हैं। साड़ी के बीच-बीच में सीक्वेंस वर्क किया गया है, जिससे साड़ी को चमक मिल रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड साड़ी विद गोल्डन जरी वर्क
नई नवेली बहूरानी पर गोल्डन जरी वर्क से सजी रेड साड़ी परफेक्ट लगेगी। पूरी साड़ी पर गोल्डन जरी का काम है। बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू शिफॉन साड़ी
ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी का फैशन कभी आउट डेटेड नहीं होता है। प्लेन साड़ी के साथ आप सीक्वेंस ब्लाउज पहनकर एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन कांजीवरम साड़ी
गोल्डन कांजीवरम साड़ी में क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। उन्होंने इस खूबसूरत साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी स्टाइल किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैप्स साड़ी
ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैप्स साड़ी में आथिया क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप भी स्टाइल करके यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।