Guru Nanak Jayanti: गुरु के आशीर्वाद से सजेगा जीवन, शेयर करें विशेज
Other Lifestyle Nov 04 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
गुरु नानक जयंती 2025
नानक नाम चढ़े ऐसी धूड़ी, हर दुख दूर उड़ाए रे, जो भी ले नाम सतगुरु का, उसका जीवन सुखमय हो जाए रे।
Image credits: Gemini AI
Hindi
हैप्पी गुरु नानक जयंती
धरती अम्बर गूंज उठे, सतनाम का नाम, सदियों से जग को राह दिखाते, नानक महाराज। प्रेम, शांति और सच्चाई का दीप जग में जलाया, ऐसे जगत गुरु को शत्-शत् नमन हमारा।
Image credits: Gemini AI
Hindi
हैप्पी गुरपूर्व
ना कोई हिंदू, ना कोई मुसलमान, मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है पहचान। जो दुनिया को ये सत्य सिखा जाए, वो हैं हमारे गुरु नानक देव महान।
Image credits: Gemini AI
Hindi
गुरु नानक जयंती व्हाट्सएप स्टेटस
सतगुरु के शब्दों में सच्चाई बसी, उनकी वाणी में खुद रब की आवाज आई। सिर झुकाओ प्रेम से उनके दर पर, जहां से हर रूह को राह दिखाई।
Image credits: Gemini AI
Hindi
Happy Guru Nanak Jayanti 2025
नानक ने जो प्रेम की राह दिखाई, सच्चाई और नेकी की सीख सिखाई। उनके चरणों में माथा टेकें हम सब, यही है सच्ची श्रद्धा, यही है सच्ची बधाई।
Image credits: Gemini AI
Hindi
गुरु नानक जयंती फेसबुक स्टेटस
वाहे गुरुजी का खालसा, वाहे गुरु की फतेह, गुरु नानक देव जी के चरणों में सदा रहे स्नेह।
Image credits: Gemini AI
Hindi
गुरु नानक जयंती इंस्टा स्टोरी
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर, आपके जीवन में खुशियों की बरसात हो, सतगुरु का नाम हो होंठों पर सदा, और हर मनोकामना पूरी हो।
Image credits: Gemini AI
Hindi
गुरु नानक जयंती शायरी
सद्गुरु की वाणी में है अमृत की धारा, जो पी ले वो हो जाए हमारा प्यारा। हर घर में सुख-समृद्धि का बसेरा हो, गुरु नानक के नाम से जीवन सवेरा हो।
Image credits: Gemini AI
Hindi
गुरपुरब की बधाई संदेश
वो नाम ही नहीं, जीवन की राह सिखा गए, वे बस गुरु नहीं, ईश्वर का संदेशा दे गए। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर, आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
गुरु पूरब की शुभकामनाएं संदेश
ना कोई दुश्मन, ना कोई पराया, सबको प्रेम करना उन्होंने सिखाया। ऐसे दयालु गुरु को मेरा बारंबार प्रणाम।