क्या आप नई-नई मां बनी हैं? अगर हां तो यहां देखें अथिया शेट्टी से 6 सूट सेट डिजाइंस, जिसे पहनकर आप मम्मी आसानी से मम्मी-टमी छुपा सकती हैं और ये पहनने पर स्टाइलिश लगेंगे।
इस तरह के लूज फिट वाले मोटिफ्स वर्क बनारसी शरारा हमेशा आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं। हैवी एंब्रायडरी की बजाय आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ अपना लुक कंप्लीट करें।
आपको इस तरह का मोनोक्रॉम लुक वाला सूट मार्केट में 1000 से 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के फ्रॉक स्टाइल सलवार सूट चेस्ट से लूज होते हैं इसीलिए इसमें आप पतली लगेंगी।
लॉन्ग अनारकली सूट का चलन काफी ज्यादा बढ़ा है। आप सूट में स्टाइलिश और मम्मी-टमी छुपाना चाहती हैं, तो जरी वर्क अनारकली सूट पहन सकती हैं। ऐसे लॉन्ग सूट को से आपकी हाइट अच्छी दिखेगी।
पतली दिखने के लिए आपको पजामे के स्टाइल पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आप आथिया की तरह एंकल लेंग्थ पैंट या फिर चूढ़ीदार के साथ कलीदार आर्ट वर्क अनारकली पेयर करें।
इस तरह का सूट आपको मार्केट में 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। फिरन स्टाइल एंब्रायडर्ड सूट हमेशा लूज पैटर्न में आते हैं ऐसे में फैट छुपाना काफी आसान होता है।
पतले और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का शॉर्ट कुर्ती एंब्रायडर्ड गरारा सूट भी वियर कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इसपर शॉर्ट कुर्ती सिलवाएं, ताकि आप लंबी-पतली दिखेंगी।