Hindi

मम्मी टमी छुपाना होगा आसान, बनवाएं अथिया शेट्टी से 6 सूट सेट

Hindi

अथिया शेट्टी से 6 सूट सेट डिजाइंस

क्या आप नई-नई मां बनी हैं? अगर हां तो यहां देखें अथिया शेट्टी से 6 सूट सेट डिजाइंस, जिसे पहनकर आप मम्मी आसानी से मम्मी-टमी छुपा सकती हैं और ये पहनने पर स्टाइलिश लगेंगे। 

Image credits: INSTA/athiyashetty
Hindi

मोटिफ्स वर्क बनारसी शरारा

इस तरह के लूज फिट वाले मोटिफ्स वर्क बनारसी शरारा हमेशा आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं। हैवी एंब्रायडरी की बजाय आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ अपना लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रॉक स्टाइल नीलेंथ मोनोक्रॉम सूट

आपको इस तरह का मोनोक्रॉम लुक वाला सूट मार्केट में 1000 से 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के फ्रॉक स्टाइल सलवार सूट चेस्ट से लूज होते हैं इसीलिए इसमें आप पतली लगेंगी।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

लॉन्ग अनारकली जरी सूट

लॉन्ग अनारकली सूट का चलन काफी ज्यादा बढ़ा है। आप सूट में स्टाइलिश और मम्मी-टमी छुपाना चाहती हैं, तो जरी वर्क अनारकली सूट पहन सकती हैं। ऐसे लॉन्ग सूट को से आपकी हाइट अच्छी दिखेगी।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

कलीदार आर्ट वर्क अनारकली

पतली दिखने के लिए आपको पजामे के स्टाइल पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आप आथिया की तरह एंकल लेंग्थ पैंट या फिर चूढ़ीदार के साथ कलीदार आर्ट वर्क अनारकली पेयर करें।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

फिरन स्टाइल एंब्रायडर्ड सूट

इस तरह का सूट आपको मार्केट में 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। फिरन स्टाइल एंब्रायडर्ड सूट हमेशा लूज पैटर्न में आते हैं ऐसे में फैट छुपाना काफी आसान होता है।

Image credits: Athiya Shetty/instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती एंब्रायडर्ड गरारा सूट

पतले और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का शॉर्ट कुर्ती एंब्रायडर्ड गरारा सूट भी वियर कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इसपर शॉर्ट कुर्ती सिलवाएं, ताकि आप लंबी-पतली दिखेंगी।

Image credits: Athiya Shetty/instagram

पूजा में दिखेंगी बेहद शालीन, कार्तिक पूर्णिमा में पहनें श्वेता तिवारी सी 7 साड़ी

सफेद साड़ी में पाएं चांद सा नूर, चुनें आलिया भट्ट के 8 लुक्स

रुपाली गांगुली की 8 साड़ी डिजाइंस, देव दिवाली पर करें स्टाइल

25+ हो या 50 साल, हर उम्र में जचेंगी तब्बू जैसी हेयरस्टाइल