श्वेता तिवारी की येलो रेड बॉर्डर की साड़ी की चमक इसे खास बना रही है। आप कार्तिक पूर्णिमा में शुभ लाल और पीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं।
जॉर्जेट में वाइन कलर की साड़ी में फ्लोरल डिजाइन काफी सुंदर दिख रहा है। आप ऐसी साड़ियां पूजा के लिए चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी पहनें।
हर महिला की अलमारी लाल या गुलाबी रंग की जरी साड़ी जरूर होती है। आप कार्तिक पूर्णिमा पूजा में ऐसी साड़ी पहन खुद को निखारें।
स्काई ब्लू कलर की सिल्क साड़ी में सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क इसकी चमक को दोगुना बढ़ा रहा है। आप भी ऐसी साड़ी पूजा के लिए चुन सकती हैं।
आजकल प्रीड्रेप साड़ियों का भी फैशन बढ़ गया है। जरूरी नहीं है कि आप पूजा के दौरान सिंपल साड़ी ही पहनें। प्लेन रफल साड़ी भी खूब दिखेगी।
अगर पीले रंग की साड़़ी नहीं है तो आप गोल्डन येलो साड़ी पहनकर भी खूबसूरत दिख सकती हैं।
सफेद साड़ी में पाएं चांद सा नूर, चुनें आलिया भट्ट के 8 लुक्स
रुपाली गांगुली की 8 साड़ी डिजाइंस, देव दिवाली पर करें स्टाइल
25+ हो या 50 साल, हर उम्र में जचेंगी तब्बू जैसी हेयरस्टाइल
40 के बाद भी पाएं ग्रेस+ग्लैमर, जवां लुक के लिए पहनें तब्बू सी 7 साड़ी