Hindi

पूजा में दिखेंगी शालीन, कार्तिक पूर्णिमा में पहनें श्वेता सी 7 साड़ी

Hindi

येलो रेड बॉर्डर साड़ी

श्वेता तिवारी की येलो रेड बॉर्डर की साड़ी की चमक इसे खास बना रही है। आप कार्तिक पूर्णिमा में शुभ लाल और पीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन एंब्रॉयडरी साड़ी

जॉर्जेट में वाइन कलर की साड़ी में फ्लोरल डिजाइन काफी सुंदर दिख रहा है। आप ऐसी साड़ियां पूजा के लिए चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग ज्वेलरी पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क गोल्डन जरी साड़ी

हर महिला की अलमारी लाल या गुलाबी रंग की जरी साड़ी जरूर होती है। आप कार्तिक पूर्णिमा पूजा में ऐसी साड़ी पहन खुद को निखारें।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी

स्काई ब्लू कलर की सिल्क साड़ी में सिल्वर एंब्रॉयडरी वर्क इसकी चमक को दोगुना बढ़ा रहा है। आप भी ऐसी साड़ी पूजा के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रफल ग्रीन साड़ी

आजकल प्रीड्रेप साड़ियों का भी फैशन बढ़ गया है। जरूरी नहीं है कि आप पूजा के दौरान सिंपल साड़ी ही पहनें। प्लेन रफल साड़ी भी खूब दिखेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन येलो साड़ी

अगर पीले रंग की साड़़ी नहीं है तो आप गोल्डन येलो साड़ी पहनकर भी खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram

सफेद साड़ी में पाएं चांद सा नूर, चुनें आलिया भट्ट के 8 लुक्स

रुपाली गांगुली की 8 साड़ी डिजाइंस, देव दिवाली पर करें स्टाइल

25+ हो या 50 साल, हर उम्र में जचेंगी तब्बू जैसी हेयरस्टाइल

40 के बाद भी पाएं ग्रेस+ग्लैमर, जवां लुक के लिए पहनें तब्बू सी 7 साड़ी