वेडिंग सीजन में ट्रेडिशनल आउटफिट को रिफाइंड करते हुए इस तरह का स्लीक जूड़ा खूबसूरत लगेगा। आप सिंपल बनाकर जूड़े सजा दें, हैवी लुक के लिए माथापट्टी का इस्तेमाल करें।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी ओपन हेयर
कैजुअल लुक के लिए बालों को बीच में बांटते हुए ग्रेसी पफ बनाएं और डाउन हेयर को कर्ल-वेवी कर बाउंस दें। इसे में बीट्स या मोती लगाकर पार्टी के लिए भी चुना सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेडेड हेयरबैंड
बालों में बाउंस के लिए क्राउन बेड्रेड हेयर बैंड स्टाइल बढ़िया है। आप दोनों साइड से चोटी बनाकर डिफरेंट पोजिशन में पिनअप करें, बाकि बसे हेयर खुले छोड़ दें। ये यंग गर्ल्स पर खिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रेट हेयर स्टाइल विद साड़ी
जिन महिलाओं के बालों में वॉल्यूम नहीं है, वो परेशान होने की बजाय सिंपल स्ट्रेट करें। आप इसे हेयर एक्सेसरीज से सजा भी सकती है। ऐसा हेयर डो सोबर आउटफिट संग परफेक्ट+क्लासी लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
वॉल्यूमिनस वेव्स
खुले बाल-चोटी से हटकर आप वॉल्यूमिनस वेव्स हेयर चुनें। बॉटम हेयर को सॉफ्ट कर्ल संग वेवी बनाया गया ह। अपर साइड बाउंसी लुक है, जो वॉल्यूम दे रहा है। आप 90sलुक के लिए इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ अप हाफ डाउन हेयरस्टाइल
कॉमन बट क्लासिक लुक देने वाली ये हेयरस्टाइल बालों को सेंटर पार्ट में बांटते दोनों साइड फ्लैट पफ संग बनी है। जबकि नीचे के बालों को खुला रखा गया है। आप इसे 10 मिनट में बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीक बन हेयर स्टाइल
जिन महिलाओं के बाल छोटे हैं, वो स्लीक बन चुनें। तब्बू ने बालों को पीछे की ओर रखते डाउन छोटा सा जूड़ा बनाया है। आप इसे आर्टिफिशियल गजरा या मल्टीकलर फूलों से सजा सकती हैं।