Hindi

दीया की रौशनी में चमकेंगी आप, देव दिवाली पर पहनें RJ Mahvash सी 7 सूट

Hindi

जरी वर्क सूट

जरी वर्क के काम के साथ सूट की ये फैंसी डिजाइन न सिर्फ आपकी सुंदरता बढ़ाएगी, बल्की देव दिवाली पर आपको ट्रेडिशनल और क्लासी लुक भी देगी।

Image credits: Instagram RJ Mahvash
Hindi

सिल्क ब्लेंड जरी वर्क सूट सेट

सिल्क ब्लेंड में जरी वर्क वाली सूट की ये डिजाइन भी देव दिवाली पूजा में पहनने के लिए बहुत सुंदर है। इस तरह की सूट कंफर्टेबल और क्लासी है।

Image credits: Instagram RJ Mahvash
Hindi

एंब्रॉयडेड कॉलर नेकलाइन सूट

नई दुल्हन हैं और चाहती हैं कुछ हैवी लेकिन ट्रेंडी आउटफिट पहनें तो आप इस तरह की सुंदर एंब्रॉयडरी वाली कॉलर नेकलाइन में सूट वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram RJ Mahvash
Hindi

कश्मीरी सूट

सर्दियां आने वाली है और बहुत सी जगहों पर ठंड की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में ट्रेडिशनल लेकिन क्लासी लुक चाहिए ते देव दिवाली पर इस तरह की कश्मीरी सूट भी वियर कर सकते हैं।

Image credits: Instagram RJ Mahvash
Hindi

सीक्वेंस सूट

सीक्वेंस वर्क वाली सूट की ये डिजाइन नाइट में देव दिवाली पर पहनने के लिए सुंदर पीस है। आप इस पेंट के साथ या फिर लूज जींस के साथ भी पहन सकती है।

Image credits: Instagram RJ Mahvash
Hindi

पाकिस्तानी ससूट एंड प्लाजो

हैवी और क्लासी लुक चाहिए, तो पाकिस्तानी अंदाज में पहनें महावस सी लूज पाकिस्तानी सूट। सूट की ये डिजाइन न सिर्फ क्लासी है, बल्कि ट्रेडिशनल वियर के लिए बेस्ट आउटफिट है।

Image credits: Instagram RJ Mahvash
Hindi

डोरी वाली गरारा सूट

देव दिवाली पर दिखना चाहती हैं स्टाइलिश और क्लासी, तो आप इस तरह डोरी वाली गरारा सूट भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram RJ Mahvash

चमक दिखेगी ठंड बचेगी! बनवाएं 7 फुल स्लीव एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइंस

60 की उम्र में 30 वाला स्वैग ! सासू मां चुनें नीता अंबानी से जूड़ा लुक

विंटर को-ऑर्ड सेट डिजाइन, 6 इंडो वेस्टर्न सूट सर्दीभर आएंगे काम

Yami Gautam जैसी दिखेंगी संस्कारी, ससुराल में पहनें हल्के सलवार सूट