ससुराल में नई बहू लेस वर्क कॉटन सलवार सूट चुन सकती हैं। यामी गौतम ने पान शेप नेकलान वाली कुर्ती मैचिंग पैंट संग पहनी है। बाजार में 800-1K में ऐसा कुर्ता सेट आराम से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
मटेलिक सलवार सूट डिजाइन
दुपट्टा लेने का शौक नहीं है, तो मटेलिक फैब्रिक वाला सलवार सूट चुनें। ये डेलीवियर से पार्टी लुक के परफेक्ट है। मीशो-मिंत्रा पर बजट के अकॉर्डिंग ऐसे सूट खरीदें जा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली सलवार सूट
1000-1200रु की रेंज में बांधनी वर्क पर अनारकली सलवार सूट नई बहुरानी का नूर निखार देगी। यामी ने डीप नेक पर इसे कैरी किया है, साथ में कॉटन प्रिंट दुपट्टा प्यारा लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली सूट
मिरर वर्क एंब्रॉयडरी पर आने वाला ये अनारकली सूट जरी-जरदोजी डिटेलिंग से हटकर है। आप भी एक तरह की कढ़ाई पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो शादी-पार्टी के लिए ऐसा चार्मिंग सूट चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
काफ्तान सूट
न्यूली वेड लुक को रिफाइंड करते हुए काफ्तान सूट से बढ़िया विकल्प नहीं है। ये आरामदायक होने के साथ मॉर्डन लुक देते हैं। यामी ने वुलन फैब्रिक सूट चुना है। ठंड के लिए ये बढ़िया रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
शरारा सलवार सूट
साटन प्रिंट सूट पार्टी से छोटे-मोटे फंक्शन के लिए चुनें। वन थर्ड स्लीव कुर्त संग लेयर शरारा एलीगेंट लग रहा है। आप इसे लॉन्ग चेन इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्क सलवार सूट डिजाइन
भारीभरकम आउटफिट से हटकर वॉर्डरोब में यामी गौतम सा सिंपल सिल्क सलवार सूट करे। एक्ट्रेस ने वन शेड डार्कर कॉटन दुपट्टा और झुमका इयररंग्स के साथ इसे वियर किया है।