Hindi

ब्लू जर्सी नहीं, कैजुअल लुक में भी दिल जीत लेंगी समृति मंधाना की अदाएं

Hindi

नायरा कट सूट

स्मृति मंधाना की तरह सिंपल सोबर लुक चाहिए, तो आप नायरा कट सूट की ये डिजाइन आपके ऑफिस पार्टी या फिर घर की पूजा के लिए पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप शर्ट एंड ट्राउजर

दोस्तों के साथ घूमने जा रही हैं या ऑफिस के लिए कैजुअल लुक चाहिए, तो आप  स्मृति की तरह क्रॉप टॉप और ट्राउजर पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉर्ड सेट

कॉर्ड सेट इन दिनों ट्रेंडी आउटफिट है, इसे आप ऑफिस, आउटिंग और कहीं बाहर जाना है, तो इस तरह के कॉर्ड सेट पहन सकते हैं, जो आपको देगी कंफर्ट और क्लास।

Image credits: Instagram
Hindi

कलीदार सलवार सूट

सहेली की शादी हो या फैमिली फंक्शन के लिए एथनिक लुक चाहिए, तो आप इस तरह कलीदार स्टाइल में सलवार सूट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अजरख फ्लेयर्ड सूट

अजरख प्रिंट इन दिनों ट्रेंड में है, ऐसे में आप ऐसी सिंपल, सोबर और शानदार लुक चाहिए तो आप ऐसी खूबसूरत अजरख प्रिंट में फ्लेयर्ड सूट स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

बैचलर पार्टी में जाना है, या बर्थडे पार्टी में, स्मृति मंधाना के स्टाइल में इस तरह की स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकते हैं। ये पार्टी के लिए क्लासी और ग्लैमरस लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क पेंट सूट

सिल्क पेंट सूट की सिंपल सोबर और फैंसी सूट, घर में पूजा हो या फिर कहीं एथनिक आउटफिट पहनना हो इस तरह के सूट कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram

क्रिकेट के साथ फैशन में भी नंबर 1, देखें कैप्टन Harmannpreet Kaur की 7 गॉर्जियस ड्रेस

बीच फुटवियर की ट्रेंडी डिजाइन, 200Rs से कम में खरीदें स्लीपर+सैंडल

वर्किंग वुमन चुनें प्रोफेशनल हैंडबैग, कम बजट में ऑफिस लुक करें अपग्रेड

Blouse Design बनाएगा बात, सहेली की शादी में पाएं सुपरहिट लुक