Hindi

Blouse Design बनाएगा बात, सहेली की शादी में पाएं सुपरहिट लुक

Hindi

कॉलर नेक ब्लाउज

सहेली की शादी में एलीगेंट दिखने के लिए प्लेन साड़ी संग आलिया भट्टा सा कॉलर नेक ब्लाउज खूबसूरत लगेगा। यहां कॉलर को हाइलाइट करते हुए चेन दी गई है। आप चाहे तो फुल स्लीव पर इसे चुनें। 

Image credits: Asianet News
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

जरी और सिल्वर एंब्रॉयडरी पर ब्रालेट ब्लाउज लहंगा और साड़ी दोनों के साथ हॉट लुक देगा। आप भी ऐसी डिजाइन स्टिच करा सकती है। यहां शोल्ड को ब्रॉड रखते हुए लेयर लटकन स्लीव दी गई है।

Image credits: instagram
Hindi

मटेलिक बस्टियर ब्लाउज

रीवीलिंग लुक पसंद करती हैं, तो किसी भी प्लेन के साथ शोभिता की तरह मटेलिक बस्टियर ब्लाउज चुनें, ये दिखने में सेसी लगता है और फिटिंग भी कमाल की देता है। ऑनलाइन इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

पैडेड स्लीवकट ब्लाउज

सौंदर्या शर्मा ने शिमरी साटन को ग्लैमरस बनाते हुए डीप नेक पैडेड ब्लाउज संग स्टाइल किया है। सहेली की शादी में हॉटनेस का तड़का लगाते हुए इसे चुनें। रेडीमेड भी ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन

गले को ग्रेसफुल दिखाते हुए डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन पर मिरर+थ्रेड वर्क ब्लाउज खूबसूरत लग रहा है। इसे खास व्रेस्ट कट आउट पैटर्न बना रहा है। आप इसे लहंगा-साड़ी संग पहन फ्यूजन दिखें।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के लिए ब्रालेट से हटकर हॉल्टर नेक ब्लाउज भी बढ़िया विकल्प है। राधिका ऑप्टे साटन ब्लाउज कैरी किया है। आप इसे कंट्रास्ट साड़ी संग टीमअप करें। 

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस डोरी ब्लाउज

फ्रंट से हटकर अदा शर्मा सा बैकलेस डोरी ब्लाउज साड़ी छोड़ लहंगा संग ज्यादा खूबसूरत दिखेगा। यहां डोरी किसक्रॉस पैटर्न पर है। आप चाहे तो हैवी लटकन के साथ इसे खूबसूरत बनाएं। 

Image credits: instagram

सहेली की शादी में हाथों पर टिकेगी नजरें, कैरी करें 7 ट्रेंडी पोटली बैग

ब्लाउज में लाएं स्टाइल का तड़का, सिंपल छोड़ पहनें 7 फैंसी बो-ब्लाउज

Mandira Bedi: ऑफिस के लिए ट्राय करें मंदिरा बेदी सी 7 साड़ी

भाई की शादी में बहन की होगी ठाठ, पहनें ईशा देओल से 6 एथनिक वियर