Hindi

भाई की शादी में बहन की होगी ठाठ, पहनें ईशा देओल से 6 एथनिक वियर

Hindi

प्लाजो अनारकली

हैवी और सुंदर आउटफिट चाहिए तो पहनें प्लाजो वाली हैवी अनारकली। हैवी बॉडर में ये रेड अनारकली शादी फंक्शन में पहननें के लिए शानदार है।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सूट

अनारकली सूट के बिना शादी फंक्शन अधूरा है, हल्दी, संगीत या पूजा के लिए आप डार्क या पेस्टल कलर में अनारकली पहन सुंदर लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट टॉप

मेहंदी और संगीत के बाद पहनना चाहती हैं कुछ कंफर्टेबल और सुंदर आउटफिट, तो इस तरह स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहन क्लासी लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड इंडो वेस्टर्न

सिंपल, सोबर और कंफर्टेबल लुक चाहिए तो शादी में ऐसी प्रिंटेड इंडो वेस्टर्न पहनने के लिए बहुत सुंदर पीस है।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा पट्टी गरारा सूट

गोटा पट्टी सूट, साड़ी और लहंगा इन दिनों ट्रेंड में है। ऐसे में भाई की हल्दी में इस तरह गोटा पट्टी वाली गरारा सूट आपकी सुंदर में चार चांद लगाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

रेड लहंगा

भाई की शादी हो या सहेली की,  लहंगा के बिना तो वेडिंग फंक्शन अधूरा है। ऐसे में आप ईशा देओल की तरह ऐसी सुंदर लहंगा पहन दिखें सबसे सुंदर।

Image credits: instagram

सर्दियों में स्टाइल करें चेंज, पश्मीना साड़ी से पाएं शाही लुक

देव दिवाली पर लगेंगी देवी, पहनें भाग्यश्री सी 8 साड़ियां

बड़े सपने हैं पूरे करना, तो शाहरुख खान के 7 सबक पर करें गौर

सालों साल तक बनी रहेगी चमक, वेलवेट छोड़ चुनें खादी सलवार सूट