Hindi

सर्दियों में स्टाइल करें चेंज, पश्मीना साड़ी से पाएं शाही लुक

Hindi

कश्मीरी पश्मीना साड़ी

तुलसी विवाह के साथ शादी-ब्याह का मौसम भी शुरू हो गया है। इस बार कई दावतों में जाना है, तो ठंड और फैशन का तालमाल मेल बनाते हुए खरीदें पश्मीना साड़ी की फैंसी डिजाइन। 

Image credits: Pinterest- SareesBazaar\KSM Prints
Hindi

प्रिंटेड पश्मीना साड़ी

मोती-स्टोन से हटकर प्रिंटेड पश्मीना साड़ी रॉयल लुक देती है। आप इसे सिंपल कॉटन या सिल्क ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्लेवरी लुक और ज्यादा इंहेंस करेगी। 

Image credits: Pinterest- SareesBazaar\KSM Prints
Hindi

मल्टीकलर फैंसी पश्मीना साड़ी

प्लेन से हटकर मल्टीकलर पश्मीना साड़ी भी बढ़िया विकल्प है। यहां साड़ी को प्रिंटेड पैटर्न पर रखते हुए पल्लू डबल शेड पर है। आप इसे मैचिंग शॉल संग वियर करें। 

Image credits: Pinterest- SareesBazaar\KSM Prints
Hindi

हैवी वर्क वुलन साड़ी

पीच-ऑरेंज कलर में हैवी वर्क पश्मीना साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप किसी भी कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ वियर कर सकती है। साथ में पोल्की नेकलस और पोटली बैग खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: Pinterest- SareesBazaar\KSM Prints
Hindi

प्योर कश्मीरी पशमीना साड़ी

फूलों की छपाई पर पश्मीना साड़ी के आगे सबकुछ फेल है। इसे मल्टीकलर में तैयार किया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन आराम से खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest- SareesBazaar\KSM Prints
Hindi

जामवार पश्मीना साड़ी लेटेस्ट

प्योर पश्मीना से हटकर जामवार कश्मीरी साड़ी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है। ये रिच लुक देने के साथ एलीगेंस भी कमाल का देगी। आप इसे मटेलिक ब्लाउज संग स्टाइल कर खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: Pinterest- SareesBazaar\KSM Prints
Hindi

पश्मीना प्रिंट साड़ी डिजाइन

पट्टू साड़ी पैटर्न पर प्रिंटेड पश्मीना साड़ी खूबसूरत लुक देगी। आप इसे पार्टी-फंक्शन से वेडिंग सीजन के लिए भी विकल्प बना सकती है। साथ में स्लीवलेस ब्लाउज लुक इंहेंस करेगा। 

Image credits: Pinterest- SareesBazaar\KSM Prints

देव दिवाली पर लगेंगी देवी, पहनें भाग्यश्री सी 8 साड़ियां

बड़े सपने हैं पूरे करना, तो शाहरुख खान के 7 सबक पर करें गौर

सालों साल तक बनी रहेगी चमक, वेलवेट छोड़ चुनें खादी सलवार सूट

Esha Deol जैसे सूट डिजाइंस, बिहार-यूपी गर्ल के लिए है परफेक्ट