Hindi

सालों साल तक बनी रहेगी चमक, वेलवेट छोड़ चुनें खादी सलवार सूट

Hindi

खादी सलवार सूट

सर्दियों में वेलवेट पहनकर बोर हो चुकी हैं तो ट्राई करें खद्दर यानी खादी सलवार सूट की लेटेस्ट डिजाइन, जो फैंसी लगने के साथ गर्माहट भी गजब की देंगी और सालोंसाल चमक बरकरार रहेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

खादी प्रिंटेड कु्र्ता सेट

ऑफिस से बाजार तक प्रिंटेड पैटर्न खादी कुर्ता सेट बढ़िया है। कुर्ती को राउंड कटआउट वी नेक पर है, जिसे फ्लोरल सिगरेट पैंट के साथ स्टाइल किया है। सोबर लुक के लिए ये परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फर्शी सलवार सूट

लूज कपड़े पसंद करती हैं तो फर्शी सलवार सूट से बढ़िया विकल्प शायद ही मिले। ये ठंड से बचाने के साथ लुक भी कमाल का देता है। आप मोजरी या जूती संग इसे स्टाइल खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पार्टी वियर खादी सूट की डिजाइन

पार्टी वियर सूट की तलाश है, राउंड नेक पर खादी कुर्ती को किसी भी प्लाजो और नेट दुपट्टा के साथ पहनें। ये रॉयल लुक देने में कमी नहीं रखेगा। साथ में चोकर नेकलेस और भी प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

खादी कुर्ता सेट

मिनिमल लुक के लिए पाकिस्तानी स्टाइल खादी कुर्ता सेट चुन सकते हैं। थ्रेड वर्क पर लूज स्लीव कुर्ती को मैचिंग पैंट संग पहना है। जहां गले औ स्लीव पर धागों की कढ़ाई है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल वुलन सलवार सूट

सेलेब फैशन पसंद है, ज्यादा तामझाम की बजाय विदआउट एंब्रॉयडरी वुलन सूट पहनें। यहां हाइनेक स्टाइल पर स्लीव लूज रखी गई हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट कई वैरायटी में मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वुलन सलवार सूट पार्टी वियर

अजरख प्रिंट और खादी कॉम्बिनेशन एलीगेंट लुक देता है। प्लाजो के साथ वी नेक कुर्ती पहनी है। जहां स्लीव, हेमलाइन और नेक पर प्रिंटेड कढ़ाई है। आप इसे ऑफिस से पार्टी में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

Esha Deol जैसे सूट डिजाइंस, बिहार-यूपी गर्ल के लिए है परफेक्ट

तुलसी विवाह पर पहनें हल्दी रंग की साड़ी डिजाइंन, लगेंगी देवी जैसी

वार्डरोब बनेगा ओकेजन फ्रेंडली, खरीदें रिद्धिमा पंडित से 6 रेडीमेड सूट

स्वेटर को हिंदी में क्या कहते हैं? जानिए असली नाम