ए-लाइन कुर्ती और स्ट्रेट पैंट्स वाला सूट रिद्धिमा के स्टाइल का हाईलाइट कर रहा है। जरी मोटिफ्स और कंट्रास्ट दुपट्टा इसको फेस्टिव फील देता है। संगीत-शादी में ऐसे सूट खूबसूरत लगते है।
Image credits: instagram/Ridhima Pandit
Hindi
रॉयल एंब्रायडरी मस्टर्ड शरारा सेट
रिद्धिमा का ये रॉयल एंब्रायडरी मस्टर्ड शरारा सेट एक ट्रेडिशनल और मॉडर्न मिक्स है। शिफॉन फैब्रिक और स्लीवलेस कुर्ती लुक को ग्लैमरस बनाती है। इसे सिल्वर ज्वेलरी और मोजरी संग पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
पाउडर ब्लू अनारकली सूट
रिद्धिमा का पाउडर ब्लू अनारकली सूट एलिगेंट और फ्रेश लुक देता है। रेड गोटा-पट्टी वर्क और नेट दुपट्टे के साथ यह सूट दिन के फंक्शन या हल्दी मेहंदी जैसे इवेंट्स के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Asianet News
Hindi
गोल्डन जरदोजी वर्क स्ट्रैट सूट
रिद्धिमा का ये गोल्डन जरदोजी वर्क स्ट्रैट सूट बहुत ही रिच अपीयरेंस दे रहा है। ऐसे सूट आप किसी भी शादी या पार्टी के मौके पर वियर करें। हैवी वर्क इसे एकदम नई वाइब देगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन शरारा सूट
यह प्रिंटेड कॉटन सूट, सिंपल होते हुए भी रिच अपीयरेंस दे रहा है। यह सूट ऑफिस पार्टी से लेकर पूजा तक हर मौके पर फिट बैठता है। कॉटन बेस होने के कारण यह पूरे दिन कम्फर्टेबल रहता है।
Image credits: instagram
Hindi
पटियाला कंट्रास्ट कलर सूट सेट
वाइट और येलो सूट हर इंडियन वॉर्डरोब का क्लासिक पीस है। रिद्धिमा का यह पटियाला सूट पारंपरिक लुक दे रहा है, खासकर तब जब आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल किया है।