Hindi

सासू मां लगेंगी जवां! पहनाएं नीता अंबानी जैसे 7 शालीन सूट सेट

Hindi

रॉयल सिल्क सूट विद कुंदन वर्क

नीता अंबानी के रॉयल सिल्क लुक से इंस्पायर्ड ये सूट सेट मिडल एज वुमन के लिए परफेक्ट है। इसे डार्क कलर में लें ताकि कुंदन बॉर्डर और गोल्ड थ्रेड वर्क उभरे। साथ में बनारसी दुपट्टा लें।

Image credits: instagram
Hindi

हेरिटेज जरी वर्क बनारसी सूट सेट

अगर सासू मां को ट्रेडिशनल लुक पसंद है तो ये परफेक्ट ऑप्शन है। नीता अंबानी ने रानी कलर में हेरिटेज जरी वर्क बनारसी सूट सेट पहना है। दुपट्टे पर कमाल का गोल्ड जरी वर्क है।

Image credits: instagram
Hindi

जरी मोटिफ्स साटन सिल्क सूट

सिंपल लेकिन क्लासी अपील चाहिए तो यह जरी मोटिफ्स साटन सिल्क सूट डिजाइन देंखे। नीता अंबानी इसमें मॉडर्न इंडियन एस्थेटिक्स लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसे आप ओपन हेयर संग पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क ऑर्गेंजा सूट

अगर आप कुछ हल्का और यूनिक देना चाहती हैं तो नीता अंबानी जैसा गोटा पट्टी वर्क ऑर्गेंजा सूट चुनें। इसमें बेंज या ऑफ-व्हाइट कलर स्टनिंग लगेगा। साथ में स्टोन ज्वेलरी चुनें।

Image credits: social media
Hindi

चिकनकारी चूड़ीदार रेड सूट

नीता अंबानी के रेड एंड वाइट सूट चुना है ये हर उम्र पर सूट करेगा। जॉर्जेट या कॉटन फैब्रिक पर हमेशा चिकनकारी निखरकर आता है। आप पर्ल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ इसे ग्रेसफुल बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

एम्ब्रॉएडर्ड पीस शरारा सूट सेट

शादियों के लिए नीता अंबानी का एम्ब्रॉएडर्ड पीस शरारा सूट सेट डिजाइन बहुत रॉयल लगेगा। इसे पेस्टल कलर शेड में चुनें। गोल्ड धागे, स्टोन की कढ़ाई और नेट दुपट्टा क्वीन वाइब दे रहा है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड सिल्क सूट विद दुपट्टा

नीता अंबानी के ग्रेसफुल फ्लोरल लुक को रीक्रिएट करें। इस सिल्क सूट में शानदार फ्लोरल प्रिंट और बॉर्डर वर्क दुपट्टा है। रॉ सिल्क या साटन सिल्क में आपको ऐसे कई पीस ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

सीक्विन वर्क पेस्टल सूट सेट

किसी खास फंक्शन के लिए सूट की तलाश में हैं तो इस तरह का सीक्विन वर्क पेस्टल सूट सेट एलिगेंट चॉइस बनेगा। साथ में पॉटली बैग और हील्ड जूती मैच करके लुक को इंहेंस करें। 

Image credits: instagram

लंबे हाथ दिखेंगे ज्यादा स्लिम, खास मौकों पर चुनें धनश्री वर्मा से 7 ब्लाउज डिजाइन

तुलसी विवाह पर महलों सी सजेगी चौखट! बनाएं ये 7 साउथ इंडियन कोलम डिजाइन

Nita Ambani की तरह बेटी की शादी में पहनें 8 साड़ी डिजाइंस

पंजाब की शहनाज गिल की तरह लगेंगी संस्कारी, ट्राई करें 7 सूट