नीता अंबानी के रॉयल सिल्क लुक से इंस्पायर्ड ये सूट सेट मिडल एज वुमन के लिए परफेक्ट है। इसे डार्क कलर में लें ताकि कुंदन बॉर्डर और गोल्ड थ्रेड वर्क उभरे। साथ में बनारसी दुपट्टा लें।
अगर सासू मां को ट्रेडिशनल लुक पसंद है तो ये परफेक्ट ऑप्शन है। नीता अंबानी ने रानी कलर में हेरिटेज जरी वर्क बनारसी सूट सेट पहना है। दुपट्टे पर कमाल का गोल्ड जरी वर्क है।
सिंपल लेकिन क्लासी अपील चाहिए तो यह जरी मोटिफ्स साटन सिल्क सूट डिजाइन देंखे। नीता अंबानी इसमें मॉडर्न इंडियन एस्थेटिक्स लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसे आप ओपन हेयर संग पहनें।
अगर आप कुछ हल्का और यूनिक देना चाहती हैं तो नीता अंबानी जैसा गोटा पट्टी वर्क ऑर्गेंजा सूट चुनें। इसमें बेंज या ऑफ-व्हाइट कलर स्टनिंग लगेगा। साथ में स्टोन ज्वेलरी चुनें।
नीता अंबानी के रेड एंड वाइट सूट चुना है ये हर उम्र पर सूट करेगा। जॉर्जेट या कॉटन फैब्रिक पर हमेशा चिकनकारी निखरकर आता है। आप पर्ल ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप के साथ इसे ग्रेसफुल बनाएं।
शादियों के लिए नीता अंबानी का एम्ब्रॉएडर्ड पीस शरारा सूट सेट डिजाइन बहुत रॉयल लगेगा। इसे पेस्टल कलर शेड में चुनें। गोल्ड धागे, स्टोन की कढ़ाई और नेट दुपट्टा क्वीन वाइब दे रहा है।
नीता अंबानी के ग्रेसफुल फ्लोरल लुक को रीक्रिएट करें। इस सिल्क सूट में शानदार फ्लोरल प्रिंट और बॉर्डर वर्क दुपट्टा है। रॉ सिल्क या साटन सिल्क में आपको ऐसे कई पीस ऑनलाइन मिल जाएंगे।
किसी खास फंक्शन के लिए सूट की तलाश में हैं तो इस तरह का सीक्विन वर्क पेस्टल सूट सेट एलिगेंट चॉइस बनेगा। साथ में पॉटली बैग और हील्ड जूती मैच करके लुक को इंहेंस करें।