Hindi

पंजाब की शहनाज गिल की तरह लगेंगी संस्कारी, ट्राई करें 7 सूट

Hindi

पेस्टल पिंक सूट

पेस्टल पिंक सूट में शहनाज गिल खूबसूरत लग रही हैं। सूट पर सीक्वेंस का वर्क किया गया है। इस तरह का सूट आप स्पेशल इवेंट में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क न्यूडल्स सूट

मिरर वर्क न्यूडल्स सिल्वस सूट में ‘इक कुड़ी’ फेम शहनजा गिल बहुत ही प्यारी लग रही हैं। ऑफ व्हाइट सूट पर हैवी मिरर और थ्रेड का काम किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू सूट विद लेस वर्ग

अगर दोस्त की संगीत में जाना है, तो आप पंजाब की इस एक्ट्रेस की तरह सूट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। स्लीवलेस सूट के बॉटम पर गोल्डन लेस का काम किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो सूट विद जरी वर्क

शॉर्ट कुर्ती के साथ शहनाज ने प्लाजो पैंट पहना है। सूट पर जरी का वर्क किया गया है। इस तरह का सूट आप स्पेशल ओकेजन पर ट्राई कर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट पटियाला सूट

ऑफ व्हाइट पटियाला सूट आप रेगुलर यूज या फिर आउटिंग के दौरान पहन सकती हैं। शॉर्ट कुर्ती के साथ पटियाला शानदार लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो गोल्डन वर्क पटियाला

येलो गोल्डन वर्क पटियाला भी आपको फेस्टिव वाइब्स देता है। शहनाज गिल इस सूट में कमाल की सुंदर दिख रही हैं। इस तरह का सूट आप टेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक शरारा सूट

पिंक कलर के शरारा सूट पर गोल्डन सीक्वेंस का काम किया गया है। आप शहनजा की तरह खुद को स्टाइल करके लोगों के दिलों पर अपना छाप छोड़ सकती हैं।

Image credits: Our own

Happy Tulsi Vivah 2025: भगवान विष्णु और तुलसी माता के विवाह पर भेजें सुंदर शुभकामनाएं

सर्दियों में भी रहें फुल स्टाइल में! चुनें Daisy Shah से 7 परफेक्ट फिटिंग वाले ब्लाउज

रिद्धिमा पंडित के 7 साड़ी-ब्लाउज सेट, भाई की शादी में करें स्टाइल

गोल्डन और कंट्रास्ट का धमाल! Fancy Blouse Design करेंगे कमाल