Hindi

गोल्डन और कंट्रास्ट का धमाल! Fancy Blouse Design करेंगे कमाल

Hindi

गोल्डन साड़ी के साथ ब्लाउज

क्लोसेट में गोल्डन साड़ी लगभग हर किसी के पास होती है। मैचिंग लुक को छोड़ते हुए सुनहरी साड़ी के साथ पहनें कंट्रास्ट ब्लाउज, जो बिल्कुल सेलेब जैसा खूबसूरत लुक देंगे। 

Image credits: instagram\ pinterest
Hindi

गोल्डन साड़ी विद व्हाइट ब्लाउज

रानी-महारानी सी दिखना चाहती हैं तो गोल्डन सिल्क साड़ी को सोबर राउंड नेक व्हाइट ब्लाउज के साथ पहनें। सात में ग्रीन स्टोन ज्वेलरी आउटफिट को इंहेंस करेगी। 

Image credits: instagram\ pinterest
Hindi

वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

ज्यादा खर्चा नहीं चाहती है तो ऑर्गेंजा या कांजीवरम सिल्क साड़ी को मरून वेलवेट ब्लाउज संग खूबसूरत लुक दे सकती हैं। यहां गला वी नेक पर है, चाहे तो आप डीप नेक भी चुनें। 

Image credits: instagram\ pinterest
Hindi

गोल्डन साड़ी कंट्रास्ट ब्लाउज

गोल्डन+ब्राउन कलर कॉम्बिनेशन बहुत क्लासी लगता है। आप लाल-पीले से हटकर कुछ चाहती है तो बढ़िया रहेगी। यहां ऑर्गेंजा साड़ी को प्लेन ब्लाउज के साथ पहना गया है। 

Image credits: instagram\ pinterest
Hindi

हरे रंग का ब्लाउज

ग्रीन कलर का ब्लाउज हर महिला के पास होता है। आप इसे गोल्डन साड़ी के साथ टीमअप कर नया लुक रीक्रिएट करें। साथ में रूबी या मल्टीकलर स्टोन ज्वेलरी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देगा।

Image credits: instagram\ pinterest
Hindi

गोल्डन साड़ी विद रेड ब्लाउज

नेट से साटन गोल्डन साड़ी के साथ हैवी एंब्रॉयडरी रेड ब्लाउज से बेस्ट ऑप्शन शायद ही मिले। अगर साड़ी थोड़ी भारी है तो ब्लाउज सोबर रखें, वरना लुक ओवर लगेगा और सारा मजा खराब हो जाएगा।

Image credits: instagram\ pinterest
Hindi

गोटा पट्टी ब्लाउज

बॉर्डर वर्क टसर सिल्क गोल्डन साड़ी को गोटा पट्टी फुल नेक ब्लैक ब्लाउज के साथ सेसी लग रहा है। यंग गर्ल्स बेस्टी की शादी में ऐसा लुक रीक्रिएट हुस्न परी लगेंगी। 

Image credits: instagram\ pinterest

देवउठनी एकादशी पर तुलसी दिखेगी सबसे सुंदर, इन 7 टिप्स से करें डेकोर

उम्र 25 हो या 50, विंटर ऑफिस वियर के लिए चुनें 6 एक्ट्रेस की कोट पैंट ड्रेस

विंटर वॉर्डरोब में लाएं जान! पाकिस्तानी Co-Ord Sets देंगे ठाठ

2K में पाएं डिजाइनर पीस वाला स्वैग, देवउठनी पर पहनें 7 अनारकली