Hindi

देवउठनी एकादशी पर तुलसी दिखेगी सबसे सुंदर, इन 7 टिप्स से करें डेकोर

Hindi

चौरे पर बनाएं कोलम

चौरे पर आप कोलम से भी डेकोर कर सकते हैं। इसके लिए चौरे को गेरू रंग से पेंट करें और फिर उसमें इस तरह चूना पानी से साउथ इंडियन कोलम बनाएं, पारंपरिक डेकोर में आपका तुलसी सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

दीप और फूलों से सजाएं

सिंपल सोबर लुक चाहिए तो आप तुलसी पूजा पर इस तरह फूलों की रंगोली बनाएं और दीप से डेकोर कर सकते हैं। ये आसानी से सज जाएगी और दिखने में भी सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलश और कटोरी से सजाएं

ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में डेकोर करना चाहते हैं, तो तुलसी को एक मेटल के स्टूल में रखें, आस पास इस तरह बड़े से लेकर छोटे कलश रखें और स्टूल में इस तरह कटोरी रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गेंदे के माला से सजाएं

गेंदे का फुल मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाएगा, इस लिए आप तुलसी पूजा पर चौरे को ऐसे माला  से सजा सकते हैं। आप चाहें, तो आर्टिफिशियल माला से भी इसे सजा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फूलों की रंगोली और माला से सजाएं

तुलसी के पास आप इस तरह सुंदर रंगोली बना सकते हैं, साथ ही चौरे के ऊपर माला लपेटते हुए लटकन भी चिपका सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गजरा और गुलाब से सजाएं

तुलसी के चौरा पर इस तरह फूलों का गजरा, माला लगाकर तुलसी पूजा के लिए सुंदर डेकोर कर सकते हैं। ये आपके तुलसी को पारंपरिक लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

साड़ी और जूलरी से सजाएं

तुलसी माता को आप इस तरह सुंदर लाल, पीली या पसंद की कोई साड़ी पहनाकर भी सजा सकती हैं। साथ ही आप जूलरी और माला भी पहना सकते हैं, इससे आपकी तुलसी बिल्कुल दुल्हन की तरह लगेगी। 

Image credits: Pinterest

उम्र 25 हो या 50, विंटर ऑफिस वियर के लिए चुनें 6 एक्ट्रेस की कोट पैंट ड्रेस

विंटर वॉर्डरोब में लाएं जान! पाकिस्तानी Co-Ord Sets देंगे ठाठ

2K में पाएं डिजाइनर पीस वाला स्वैग, देवउठनी पर पहनें 7 अनारकली

हैवी बॉडी पर दिखेंगे खूब! विंटर में ट्राय करें Swara Bhaskar से 7 हेयरस्टाइल