Hindi

देवउठनी पर साड़ी-लहंगा नहीं, अनारकली सूट पहन दिखें संस्कारी और सुंदर

Hindi

सब्यसाची ब्लैक अनारकली

सब्यासाची की ये ब्लैक अनारकली दिखने के साथ-साथ पहनने के लिए भी बहुत सुंदर और लग्जरी है। इसकी दुपट्टा और बॉडर पर बारीक जरी, स्टोन और मोती का काम इसे रीच और रॉयल बना रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी सिल्क अनारकली

बनारसी सिल्क अनरकली की ये डिजाइन ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ मॉडर्न लुक में मिल जाएगी। स्ट्रेप स्लीव और हैवी घेरदार अनरकली सूट के साथ बूटा वर् वाली दुपट्टा बहुत खूब लगेगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर एंब्रॉयडेड अनारकली

मल्टीकलर एंब्रॉयडरी वर्क वाली अनाकली सूट की ये डिजाइन सिर्फ तुलसी विवाह के लिए ही नहीं, आगे आने वाली शादियों के सीजन के लिए भी जोरदार पीस है।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड अनारकली

हल्के फैब्रिक में आरामदायक और स्टाइलिश सूट पहनना पसंद है, तो हैवी सिल्क बनारसी नहीं इस तरह जॉर्जेट या शिफॉन मटेरियल में अनारकली की ये डिजाइन आपको देगी रीच लुक।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली

फ्लोरल प्रिंट की सुंदर सूट की खूबसूरती को बढ़ा देती है। ऐसे में इस तरह के यूनिक और सिंपल सोबर पीस देवउठनी एकादशी पर आपको देगी डैसिंग लुक।

Image credits: pinterest
Hindi

वी नेकलाइन सिल्क अनारकली

वी नेकलाइन में क्लासी और मॉडर्न लुक के लिए कुछ चाहिए, तो इस तरह की शानदार और सिंपल अनारकली आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी जरी एंड एंब्रॉयडरी अनारकली

हैवी जरी और बूटा वर्क वाली ये एंब्रॉयडेड अनारकली पहनने में ही नहीं दिखने में भी बहुत सुंदर और हैवी लुक वाली पीस है। शादी फंक्शन के अलावा इसे तुलसी विवाह के लिए ले सकती हैं।

Image credits: pinterest

हैवी बॉडी पर दिखेंगे खूब! विंटर में ट्राय करें Swara Bhaskar से 7 हेयरस्टाइल

तुलसी विवाह पर फोटो आएगी एस्थेटिक, पहनें 7 ट्रेंडी पर्पल सूट

1.34 लाख की ड्रेस में नजर आईं ईशा अंबानी, 6 लुक हो जाएंगे हजारों में रीक्रिएट

हीटर चलाते हैं तो जरूर जानें ये 7 सेफ्टी टिप्स, घर रहेगा गर्म और सेफ