1.34 लाख की ड्रेस में नजर आईं ईशा अंबानी, 6 लुक करें रीक्रिएट
Other Lifestyle Oct 30 2025
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ईशा अंबानी की 1.34 लाख की ड्रेस
ईशा अंबानी बर्थडे में लंदन बेस्ड ब्रांड की क्रिमसन कलर की टू-पीस एम्बेलिश्ड ड्रेस में नजर आई। इस ड्रेस की कीमत 1.34 लाख रु है। ब्लाउज के साथ फ्लोई स्कर्ट काफी खूबसूरत दिख रही है।
Image credits: instagram
Hindi
हजरों में पाएं ईशा अंबानी सा लुक
आप ईशा अंबानी का व्हाइट ट्राउजर और पिंक सिल्क शर्ट लुक आसानी से 2000 रु के अंदर पा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफिस के लिए चुनें ईशा का लुक
ईशा अंबानी का डीप नेक टॉप और पेंसिल स्कर्ट लुक भी कम दाम में रीक्रिएट किया जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
चेकर्ड ड्रेस के साथ पहनें गोल्डन जैकेट
ईशा अंबानी ने वन पीस चेकर्ड ड्रेस के साथ गोल्डन जैकेट पहनी है। ये लुक 3000 रु के अंदर रीक्रिएट करें और दोस्तों से तारीफें पाएं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन स्कर्ट से पाएं ग्लैमरस लुक
पार्टी वियर के लिए खास दिखना चाहती हैं, तो आप सीक्वेन स्कर्ट के साथ साटन शर्ट पहन सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नॉट कोट और पैंट लुक
ऑफिस की पार्टी के लिए आप 4 से 5 हजार में ईशा अंबानी का नॉट कोट और पैंट लुक पा सकती हैं। साटन में ऐसे कोट पैंट आसानी से मिल जाएंगे।