फिंगर मेहंदी डिजाइन की ये बेहद खूबसूरत पैटर्न उन लोगों के लिए है, जिन्हें पूरे हथेली में भरी मेहंदी नहीं पसंद। ये डिजाइन उनके हाथों की सुंदरता को बढ़ा देगी।
सर्कल मेहंदी डिजाइन सबसे सरल और कम समय में बनने वाली डिजाइन है। खास बात ये है कि आप इसे तुलसी विवाह के अवसर पर हाथों के दोनों साइड लगा सकते हैं।
जूलरी मेहंदी में आपको कई सारी डिजाइन देखने को मिल जाएगी। मेहंदी में इस तरह की लड़ी और लटकन हाथों की फ्रंट और बैक साइड पर खूब सुंदर लगेगी।
आजल मेहंदी लगाने का टाइम भला किसके पास है, तभी तो इन दिनों मिनिमल मेहंदी लड़कियों के बीच खूब ट्रेंड में है। आप तुलसी विवाह के लिए कम समय में ऐसी सुंदर डिजाइन लगा सकते हैं।
हाथों को देना है सिंपल, सोबर लेकिन ब्यूटीफुल लुक तो आप इस तरह की स्क्वायर पैटर्न में मेहंदी की डिजाइन लगा सकती हैं।
जाल मेहंदी डिजाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो हाथों को भरा हुआ लुक देना पसंद करते हैं। ऐसी भरी-भरी डिजाइन पसंद है, तो आफ जाल मेहंदी अपने फ्रंट और बैक हैंड पर लगा सकते हैं।
हाथी मेहंदी की ये पैटर्न सिर्फ डिजाइन ही नहीं बहुत शुभ भी मानी जाती है। ऐसे में आप तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर इस तरह की हाथी पैटर्न में मेहंदी डिजाइन लगवा सकते हैं।
सिंपल, सोबर और क्यूट मेहंदी की डिजाइन लगाने के लिए यूनिक पैटर्न चाहिए तो आप इस तरह बटरफ्लाई मेहंदी की प्यारी डिजाइन लगाएं और सुंदरता बढ़ाएं।
मिनिमल मेहंदी डिजाइन इन दिनों हर किसी को पसंद आ रही है, ऐसे में आप भी कुछ संपल सोबर सा डिजाइन चाहते हैं, तो इस तरह की पैटर्न देख सकती हैं।
कम समय है, लेकिन तुली विवाह के लिए हाथों को भी सजा है, तो आप ऐसी गोल टिक्की मेहंदी की ट्रेंडी, सुंदर, सरल और जल्दी लगने वाली डिजाइन लगाएं और हाथों को सजाएं।