Hindi

तुलसी विवाह पर हाथों में आएगा नूर, मेहंदी से मिनटों में सजाएं हाथ

Hindi

फिंगर मेहंदी डिजाइन

फिंगर मेहंदी डिजाइन की ये बेहद खूबसूरत पैटर्न उन लोगों के लिए है, जिन्हें पूरे हथेली में भरी मेहंदी नहीं पसंद। ये डिजाइन उनके हाथों की सुंदरता को बढ़ा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्कल मेहंदी डिजाइन

सर्कल मेहंदी डिजाइन सबसे सरल और कम समय में बनने वाली डिजाइन है। खास बात ये है कि आप इसे तुलसी विवाह के अवसर पर हाथों के दोनों साइड लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जूलरी मेहंदी

जूलरी मेहंदी में आपको कई सारी डिजाइन देखने को मिल जाएगी। मेहंदी में इस तरह की लड़ी और लटकन हाथों की फ्रंट और बैक साइड पर खूब सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल मेहंदी डिजाइन

आजल मेहंदी लगाने का टाइम भला किसके पास है, तभी तो इन दिनों मिनिमल मेहंदी लड़कियों के बीच खूब ट्रेंड में है। आप तुलसी विवाह के लिए कम समय में ऐसी सुंदर डिजाइन लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वॉयर मेहंदी डिजाइन

हाथों को देना है सिंपल, सोबर लेकिन ब्यूटीफुल लुक तो आप इस तरह की स्क्वायर पैटर्न में मेहंदी की डिजाइन लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जाल मेहंदी डिजाइन

जाल मेहंदी डिजाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो हाथों को भरा हुआ लुक देना पसंद करते हैं। ऐसी भरी-भरी डिजाइन पसंद है, तो आफ जाल मेहंदी अपने फ्रंट और बैक हैंड पर लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाथी मेहंदी डिजाइन

हाथी मेहंदी की ये पैटर्न सिर्फ डिजाइन ही नहीं बहुत शुभ भी मानी जाती है। ऐसे में आप तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर इस तरह की हाथी पैटर्न में मेहंदी डिजाइन लगवा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई मेहंदी

सिंपल, सोबर और क्यूट मेहंदी की डिजाइन लगाने के लिए यूनिक पैटर्न चाहिए तो आप इस तरह बटरफ्लाई मेहंदी की प्यारी डिजाइन लगाएं और सुंदरता बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमल लोटस मेहंदी

मिनिमल मेहंदी डिजाइन इन दिनों हर किसी को पसंद आ रही है, ऐसे में आप भी कुछ संपल सोबर सा डिजाइन चाहते हैं, तो इस तरह की पैटर्न देख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल टिक्की मेहंदी

कम समय है, लेकिन तुली विवाह के लिए हाथों को भी सजा है, तो आप ऐसी गोल टिक्की मेहंदी की ट्रेंडी, सुंदर, सरल और जल्दी लगने वाली डिजाइन लगाएं और हाथों को सजाएं।

Image credits: Instagram

सर्दी में भी स्टाइल ! शादी सीजन के लिए देखें वुलन सलवार सूट

महंगाई में सोने सी चमकेंगी आप, देवउठनी एकदशी पर पहनें 7 गोल्डन साड़ी

कौड़ी से लेकर गोटापट्टी तक, सूट के फुल स्लीव में चुनें 6 तरह के फैंसी वर्क

चौड़े कंधों को दिखाएं थोड़ा स्लिम! पार्टी में पहनें Mrunal Thakur से 7 ब्लाउज डिजाइन