Hindi

चौड़े कंधों को दिखाएं थोड़ा स्लिम! पार्टी में पहनें Mrunal से 7 ब्लाउज

Hindi

बैक डोरी ब्लाउज डिजाइन

आप डोरी लुक वाले बैकलेस ब्लाउज पहन चौड़े कंधों को स्लिम दिखा सकती हैं। साथ में मैचिंग लहंगा या साड़ी पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज कर्वी फिगर को बेहतर ढंग से दिखाया जा सकता है। आप इसे न सिर्फ लहंगे बल्कि साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी हाफ स्लीव ब्लाउज

एंब्रॉयडरी हाफ स्लीव ब्लाउज को मल्टीकलर साड़ी के साथ पेयर करें। अगर साड़ी सिल्क की है तो सिल्क ब्लाउज पहनकर सज जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर कर खूबसूरत दिखें। आप साथ में मिनिमल ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

थिन स्ट्रिप प्लेन ब्लाउज

अगर जरी वर्क से साड़ी सजी हुई है तो आपको सिल्क का थिन स्ट्रिप वाला ब्लाउज पेयर करना चाहिए। 

Image credits: Instagram mrunal thakur
Hindi

यू नेकलाइन ब्लाउज

जरी लहंगे के साथ मृणाल ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर किया है। आपको सिल्क के लहंगे के साथ ऐसा लुक रीक्रिएट करना चाहिए। 

Image credits: INSTAGRAM

पाएं TV की शगुन जैसी शाइन, देखें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

अनन्या पांडे की तरह लुक को मिलेगी 'गहराइयां', ' ट्राई करें 7 साड़ी डिजाइंस

500 की प्लेन साड़ी को बनाएं डिजाइनर, ट्राई करें ये 8 स्टाइलिश ब्रोकेड ब्लाउज

घिसे-पिटे डिजाइन हटाएं, बनवाएं 7 जैकेट ब्लाउज के स्मार्ट ऑप्शन