आप डोरी लुक वाले बैकलेस ब्लाउज पहन चौड़े कंधों को स्लिम दिखा सकती हैं। साथ में मैचिंग लहंगा या साड़ी पेयर करें।
मिरर वर्क ब्लाउज कर्वी फिगर को बेहतर ढंग से दिखाया जा सकता है। आप इसे न सिर्फ लहंगे बल्कि साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
एंब्रॉयडरी हाफ स्लीव ब्लाउज को मल्टीकलर साड़ी के साथ पेयर करें। अगर साड़ी सिल्क की है तो सिल्क ब्लाउज पहनकर सज जाएं।
डीप वी नेक ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर कर खूबसूरत दिखें। आप साथ में मिनिमल ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।
अगर जरी वर्क से साड़ी सजी हुई है तो आपको सिल्क का थिन स्ट्रिप वाला ब्लाउज पेयर करना चाहिए।
जरी लहंगे के साथ मृणाल ने हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर किया है। आपको सिल्क के लहंगे के साथ ऐसा लुक रीक्रिएट करना चाहिए।
पाएं TV की शगुन जैसी शाइन, देखें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन
अनन्या पांडे की तरह लुक को मिलेगी 'गहराइयां', ' ट्राई करें 7 साड़ी डिजाइंस
500 की प्लेन साड़ी को बनाएं डिजाइनर, ट्राई करें ये 8 स्टाइलिश ब्रोकेड ब्लाउज
घिसे-पिटे डिजाइन हटाएं, बनवाएं 7 जैकेट ब्लाउज के स्मार्ट ऑप्शन