घिसे-पिटे ब्लाउज डिजाइन से हटकर जैकेट ब्लाउज इस विंटर सीजन में आपको सुपर फैशनेबल बना सकते हैं। यहां देखें फैंसी ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन, जो स्मार्ट चॉइस बन सकते हैं।
आप इसे फेस्टिव और शादी-पार्टी में हैवी लुक के लिए चुन सकती हैं। ऐसा कॉलर स्टाइल जरी वर्क जैकेट ब्लाउज खरीदने की बजाय स्टिच कराना बेस्ट रहेगा। इसमें फैब्रिक हमेशा मोटा रखें।
जैकेट पैटर्न पर फ्रंट ओपनिंग डिजाइन भी चुना जा सकती है। ब्लाउज को प्लेन रखते हुए ओपन श्रग जैसा हैंडक्राफ्ट जैकेट ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं।
जिन महिलाओं की हाइट कम हैं वो लॉन्ग पैटर्न की जगह शॉर्ट जैकेट ब्लाउज ट्राई करें। सिंपल प्लेन पैटर्न के साथ प्रिंटेड शॉर्ट जैकेट ब्लाउज मैच करें। नेकलाइन राउंड की बजाय V Neck रखें।
शादी में लहंगा पहनने का प्लान कर रही हैं तो कट स्लीव जैकेट ब्लाउज डिजाइन चुन सकती है। ये हैवी एंब्रॉयडरी और बेल्ट स्टाइल पर खूबसूरत लगेगा। पहनने पर इसे रॉयल फील मिलेगा।
आप ब्रालेट पैटर्न में इस तरह का एस्थेटिक कटआउट जैकेट ब्लाउज भी स्टिच करा सकती हैंअगर डीप नेक पसंद करती हैं तो इसे जरूर चुनें। यहां पर सीक्वेन के साथ टेसल वर्क किया गया है।
अगर सिलवाने का टाइम नहीं है , ऐसे कई ऑनलाइन स्टोर्स से आप इस तरह का सोबर स्टोन स्टडेड जैकेट ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने पर बहुत स्टाइलिश लगते हैं।
गोल्डन ऐसा कलर है जो हर आउटफिट के साथ मैच कर जाता है। वॉर्डरोब में इसे जरूर होना चाहिए। ऐसा हैवी एंब्रॉयडरी गोल्डन जैकेट ब्लाउज डिजाइन स्टिच कराएं। ये नेट साड़ी को सेसी लुक देगा।