दिव्यांका सी 7 साड़ी, डेली वियर से लेकर खास मौके के लिए हैं परफेक्ट
Other Lifestyle Oct 29 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्डन एंड सिल्वर मिक्स टिशू साड़ी
अगर आप एलिट क्लास की पार्टी में शिरकत करने वाली हैं, तो दिव्यांका के इस साड़ी डिजाइन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। गोल्डन एंड सिल्वर मिक्स टिशू साड़ी में आप क्लासिक लुक देंगी।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट शियरी साड़ी
व्हाइट शियर साड़ी में दिव्यांका त्रिपाठी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के बीचों-बीच और बॉर्डर पर किया गया ब्लैक थ्रेड वर्क इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
येलो साड़ी विद फ्लोरल प्रिंट
डेली वियर या पूजा-पाठ के लिए दिव्यांका का यह साड़ी डिजाइन परफेक्ट है। जॉर्जेट फैब्रिक में बने इस साड़ी के साथ आप मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi
ग्रीन रफल साड़ी
दोस्त की पार्टी में आप ग्रीन कलर का रफल साड़ी चुन सकती हैं। स्टाइलिश लुक के लिए प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi
ग्रे साड़ी विद कटआउट एंब्रॉयडरी
प्लेन ग्रे साड़ी पर कटआउट एंब्रॉयडरी बहुत ही एलिगेंट लुक दे रही है। इस तरह की साड़ी आप छोटे-मोटे ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं। 2000 रुपए में इस पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी।
Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi
पिंक शिफॉन साड़ी
बूटी वर्क से सजे पिंक शिफॉन साड़ी में दिव्यांका त्रिपाठी खिल रही हैं। आप इसे घर पर या बाहर जाने के लिए वार्डरोब में रख सकती हैं। इस तरह की साड़ी 1500 रुपए में आ मिल जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
गोल्डन टिशू साड़ी
गोल्डन टिशू साड़ी में टीवी की ये बेहतरीन एक्ट्रेस रॉयल लुक दे रही हैं। ब्लैक ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी स्टाइल किया है। खास ओकेजन पर आप इस पैटर्न की साड़ी चुन सकती हैं।