Hindi

गर्माहट और फैशन एक साथ, ठंड के लिए चुनें पाकिस्तानी सलवार सूट डिजाइन

Hindi

ससुराल में पहनें फैंसी पाकिस्तानी सूट

जल्द शादी होने वाली है और आप ससुराल में घूंघट नहीं करना चाहती हैं तो फैशन के साथ इसे कवर करें। यहां देखें बिना दुपट्टा पाकिस्तानी सलवार सूट, जिसकी तारीफ खुद सासू मां करेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल पाकिस्तानी कुर्ता सेट

डेली वियर के लिए ससुराल में ऐसा सिंपल कॉटन प्रिंट सलवार सूट बढ़िया रहेगा। बो डोरी संग आने वाली कुर्ती प्रिंटेड पैंट संग पहनी है। आप भी मिनिमल ज्वेलरी संग इसे टीमअप करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फर्शी सलवार सूट की डिजाइन

2025 में फर्शी सलवार सूट का क्रेज है। आप भी ब्रॉड डिजाइन सलवार के साथ कंट्रास्ट कुर्ता पहना ऐसा लुक क्रिएट कर सकते हैं। ये सूट बिना दुपट्टा के साथ ज्यादा एलीगेंट लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तान सूट डिजाइन पार्टी वियर

सास या पति संग बाहर जाने की प्लानिंग है, तो आप पार्टी वियर सलवार सूट चुनें। यहां लेस+थ्रेड वर्क कुर्ती एंकल लेंथ पैंट के साथ पेयर की है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2k तक ऐसे सूट मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

वुलन पाकिस्तानी सलवार सूट

सिल्क या वेलवेट फैब्रिक पर लूज स्लीव वाला पाकिस्तानी सूट कंफर्ट और फैशन कमाल का देता है। आप इसे कैजुअल से ऑफिस तक वियर कर सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार में इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी पटियाला सलवार सूट

स्टाइल से ज्यादा आराम चाहिए तो ससुराल में पाकिस्तानी पटियाला सूट जरूर ट्राई करें। जीरो नेक+फुल स्लीव पर ऐसे सूट सर्दियों के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इन्हें खरीदा जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी सलवार कमीज

सिल्क फैब्रिक पर स्ट्रेक कट वुलन सूट पहन आप हीरोइन से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी। यहां बाजू को लूज रखते हुए गले पर कढ़ाई की गई है। आप इसे पार्टी लुक के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

ठंड का कहर होगा मिनटों में बेअसर! विंटर में पहनें 6 तरह के फैब्रिक की साड़ी

Winter में स्टाइल करें अपग्रेड, वेलवेट सूट के 7 डिजाइंस से क्लोसेट सजाएं

सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल से ब्राइडल गजरा तक, आमना शरीफ का हेयर लुक

सहेली के संगीत में चुनें विंटर कुर्ता सेट, सादगी से पहनें 6 वेलवेट सूट