गर्माहट और फैशन एक साथ, ठंड के लिए चुनें पाकिस्तानी सलवार सूट डिजाइन
Other Lifestyle Oct 29 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
ससुराल में पहनें फैंसी पाकिस्तानी सूट
जल्द शादी होने वाली है और आप ससुराल में घूंघट नहीं करना चाहती हैं तो फैशन के साथ इसे कवर करें। यहां देखें बिना दुपट्टा पाकिस्तानी सलवार सूट, जिसकी तारीफ खुद सासू मां करेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल पाकिस्तानी कुर्ता सेट
डेली वियर के लिए ससुराल में ऐसा सिंपल कॉटन प्रिंट सलवार सूट बढ़िया रहेगा। बो डोरी संग आने वाली कुर्ती प्रिंटेड पैंट संग पहनी है। आप भी मिनिमल ज्वेलरी संग इसे टीमअप करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फर्शी सलवार सूट की डिजाइन
2025 में फर्शी सलवार सूट का क्रेज है। आप भी ब्रॉड डिजाइन सलवार के साथ कंट्रास्ट कुर्ता पहना ऐसा लुक क्रिएट कर सकते हैं। ये सूट बिना दुपट्टा के साथ ज्यादा एलीगेंट लुक देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तान सूट डिजाइन पार्टी वियर
सास या पति संग बाहर जाने की प्लानिंग है, तो आप पार्टी वियर सलवार सूट चुनें। यहां लेस+थ्रेड वर्क कुर्ती एंकल लेंथ पैंट के साथ पेयर की है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 2k तक ऐसे सूट मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
वुलन पाकिस्तानी सलवार सूट
सिल्क या वेलवेट फैब्रिक पर लूज स्लीव वाला पाकिस्तानी सूट कंफर्ट और फैशन कमाल का देता है। आप इसे कैजुअल से ऑफिस तक वियर कर सकती हैं। बाजार में 2-3 हजार में इसे खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी पटियाला सलवार सूट
स्टाइल से ज्यादा आराम चाहिए तो ससुराल में पाकिस्तानी पटियाला सूट जरूर ट्राई करें। जीरो नेक+फुल स्लीव पर ऐसे सूट सर्दियों के लिए परफेक्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इन्हें खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी सलवार कमीज
सिल्क फैब्रिक पर स्ट्रेक कट वुलन सूट पहन आप हीरोइन से कम तो बिल्कुल नहीं लगेंगी। यहां बाजू को लूज रखते हुए गले पर कढ़ाई की गई है। आप इसे पार्टी लुक के लिए चुन सकती हैं।