विंटर में स्टाइल करें अपग्रेड, 7 डिजाइंस के वेलवेट सूट चुनें
Other Lifestyle Oct 29 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
मैरुन ए लाइन वेलवेट सूट
ए लाइन सूट ट्रेंड में हैं। आप मैरुन कलर के ए लाइन वेलवेट सूट अपने क्लोसेट में रखकर किसी भी मौके पर रेडी हो सकती हैं। प्लेन सूट के साथ आप मैचिंग दुपट्टा लें।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन राउंड बॉटम सूट
ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह के सूट भी स्टाइल करके वर्क प्लेस पर जा सकती हैं। ग्रीन कलर के सूट का बॉटम घेरेदार रखा गया है। नेकलाइन पर हल्का वर्क किया गया है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक लॉन्ग सूट
ब्लैक लॉन्ग सूट के स्लीव्स और नेकलाइन पर सिल्वर एंब्रॉयडरी इसकी खूबसूरती को और निखार रही है। आप वेलवेट में इस डिजाइन के सूट खरीद कर के हर ओकेजन पर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू वेलवेट सूट
अगर अपने स्टाइल में थोड़ा ड्रामा जोड़ना पसंद करती हैं, तो ब्लू वेलवेट सूट खरीदें। इस सूट के स्लीव्स पर हल्का फ्रींज वर्क है। इसके साथ ही बाजू और नेकलाइन पर सिल्वर सीक्वेंस वर्क है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्राउन लॉन्ग वेलवेट सूट
यह ब्राउन वेलवेट सूट सर्दियों के मौसम के लिए परफेक्ट है, जिसमें नेट नेकलाइन पर स्टोन वर्क इसकी खूबसूरती बढ़ाता है। इसके साथ एंब्रॉयडरी दुपट्टा पूरे लुक को और एलीगेंट बना देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑरेंज वेलवेट सूट
ऑरेंज कलर में वेलवेट सूट भी बहुत प्यारा लगता है। ए लाइन में आप इस तरह के सिंपल और सोबर सूट 2000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पेस्टल वेलवेट सूट
अगर आपको लाइट कलर पसंद हैं, तो पेस्टल वेलवेट सूट ड्राई कर सकती हैं। फुल स्लीव्स में यह सूट बहुत एलिगेंट लुक क्रिएट करता है।