पैठणी साड़ी के लिए 6 पार्टी वियर ब्लाउज डिजाइंस, जो बढ़ा देंगे शोभा
Other Lifestyle Oct 28 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Facebook
Hindi
पार्टी वियर 6 ब्लाउज डिजाइंस
पैठणी साड़ी के साथ आप शानदार पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में हैं तो यहां देखें 6 ब्लाउज डिजाइंस, जो आपके लुक को और भी रॉयल बना देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लंजिंग नेक स्टोन डिटेलिंग ब्लाउज
एलिगेंट और क्वीन-लाइक लुक चाहती हैं, तो प्लंजिंग नेक स्टोन डिटेलिंग ब्लाउज जाएं। इस ब्लाउज में नेकलाइन पर स्टोन या थ्रेड डिटेलिंग होती है। यह ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट अपीयरेंस देगा।
Image credits: instagram
Hindi
डीप कट लटकन मिरर ब्लाउज
ट्रेडिशनल पैठणी साड़ी के साथ थोड़ा ग्लैम लुक चाहिए तो डीप कट लटकन मिरर ब्लाउज पर जाएं। यह डिजाइन खासकर युवा महिलाओं और ब्राइड्समेड्स के लिए परफेक्ट है जो फ्यूजन स्टाइल देगा।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइंस
राजस्थानी मिरर वर्क ब्लाउज पैठणी के साथ एक शाही कॉम्बिनेशन देता है। जब लाइट्स में मिरर चमकते हैं, तो साड़ी के साथ उनका ग्लो डबल हो जाता है। यह डिजाइन पेस्टल पैठणी संग प्यारा लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड जरी वर्क ब्लाउज
पैठणी साड़ी की पहचान गोल्ड और जरी है, ऐसे में फुल स्लीव गोल्ड जरी ब्लाउज इससे बेहतर मैच नहीं हो सकता। इसमें सीक्विन ऐड करने से पार्टी लुक और बढ़ जाता है। यह रॉयल और खूबसूरत लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोवर वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज
आजकल हल्के और फ्लोई फैब्रिक ट्रेंड में हैं। आप सिल्क बेस के साथ फ्लोवर वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय करें। यह डिजाइन आपकी साड़ी को मॉडर्न टच देता है और बेहद स्टाइलिश लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज
थोड़ा हैवी और क्लासी टच चाहती हैं तो कांजीवरम सिल्क या बनारसी सिल्क ब्लाउज चुनें, जिस पर फूलों की एम्ब्रॉयडरी हो। इस तरह का ब्लाउज आपको बैलेंस लुक देते हुए रिच फिनिश देते हैं।