Hindi

पैठणी साड़ी के लिए 6 पार्टी वियर ब्लाउज डिजाइंस, जो बढ़ा देंगे शोभा

Hindi

पार्टी वियर 6 ब्लाउज डिजाइंस

पैठणी साड़ी के साथ आप शानदार पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में हैं तो यहां देखें 6 ब्लाउज डिजाइंस, जो आपके लुक को और भी रॉयल बना देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेक स्टोन डिटेलिंग ब्लाउज

एलिगेंट और क्वीन-लाइक लुक चाहती हैं, तो प्लंजिंग नेक स्टोन डिटेलिंग ब्लाउज जाएं। इस ब्लाउज में नेकलाइन पर स्टोन या थ्रेड डिटेलिंग होती है। यह ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट अपीयरेंस देगा।

Image credits: instagram
Hindi

डीप कट लटकन मिरर ब्लाउज

ट्रेडिशनल पैठणी साड़ी के साथ थोड़ा ग्लैम लुक चाहिए तो डीप कट लटकन मिरर ब्लाउज पर जाएं। यह डिजाइन खासकर युवा महिलाओं और ब्राइड्समेड्स के लिए परफेक्ट है जो फ्यूजन स्टाइल देगा।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइंस

राजस्थानी मिरर वर्क ब्लाउज पैठणी के साथ एक शाही कॉम्बिनेशन देता है। जब लाइट्स में मिरर चमकते हैं, तो साड़ी के साथ उनका ग्लो डबल हो जाता है। यह डिजाइन पेस्टल पैठणी संग प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड जरी वर्क ब्लाउज

पैठणी साड़ी की पहचान गोल्ड और जरी है, ऐसे में फुल स्लीव गोल्ड जरी ब्लाउज इससे बेहतर मैच नहीं हो सकता। इसमें सीक्विन ऐड करने से पार्टी लुक और बढ़ जाता है। यह रॉयल और खूबसूरत लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोवर वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आजकल हल्के और फ्लोई फैब्रिक ट्रेंड में हैं। आप सिल्क बेस के साथ फ्लोवर वर्क ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय करें। यह डिजाइन आपकी साड़ी को मॉडर्न टच देता है और बेहद स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज

थोड़ा हैवी और क्लासी टच चाहती हैं तो कांजीवरम सिल्क या बनारसी सिल्क ब्लाउज चुनें, जिस पर फूलों की एम्ब्रॉयडरी हो। इस तरह का ब्लाउज आपको बैलेंस लुक देते हुए रिच फिनिश देते हैं। 

Image credits: pinterest

ब्लैक की हैं ऑब्सेस्ड, तो ट्राई करें अदिति राव हैदरी सी 7 काली ड्रेस

कानों से पहुंचती ठंडी हवा कर सकती है बीमार, इन 6 फैंसी स्टाइल में ढक लें कान

कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लगने की चाहत होगी पूरी, ट्राई करें 7 काफ्तान

महफिल में दिखेगी नवाबी, चुनें अदिति राव हैदरी से 7 शरारा को-आर्ड सेट