Hindi

ब्लैक की हैं ऑब्सेस्ड, तो ट्राई करें अदिति राव हैदरी सी 7 काली ड्रेस

Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लैक जंपसूट

अदिति राव हैदरी ऑफ शोल्डर ब्लैक जंप सूट में स्टाइलिश लग रही हैं। अगर आपका भी ब्लैक कलर फेवरेट हैं, तो इस तरह का स्टाइलिश ड्रेस वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक स्कर्ट विद फुल स्लीव्स टी-शर्ट

व्हाइट थ्रेड वर्क से सजे ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट के साथ अतिदि राव हैदरी ने फुल स्लीव्स की प्लने टीशर्ट पहन रखी है। वो काफी एलिगेंट लुक इस ड्रेस में दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्ड कुर्ती विद शिफॉन प्लाजो

अदिति राव हैदरी का यह लुक बोल्ड और ब्यूटीफुल हैं। उन्होंने ऑफ शोल्डर शॉर्ट कुर्ती के साथ ब्लैक प्लाजो जोड़ा है। पार्टी में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बूटी वर्क लहंगा

वैसे तो बहुत ही कम लोग ब्लैक कलर में लहंगा पहनना पसंद करते हैं। लेकिन अदिति राव हैदरी के इस ब्लैक लहंगा को देखकर आपकी राय बदल जाएगी। स्टाइलिश लुक के लिए ऐसा लहंगा ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन

ऑफ शोल्डर ब्लैक एंड सिल्वर मिक्स सीक्वेंस गाउन ग्रेसफुल लुक दे रहा है। कॉकटेल पार्टी में आप इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक को-ऑर्ड सेट

फ्यूजन लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए आप इस तरह के ब्लैक कॉ-ऑर्ड सेट चुन सकती हैं। ब्लैक जालीदार शॉर्ट कुर्ती के साथ अदाकारा ने शरारा पहना है। 

Image credits: instagram

कानों से पहुंचती ठंडी हवा कर सकती है बीमार, इन 6 फैंसी स्टाइल में ढक लें कान

कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लगने की चाहत होगी पूरी, ट्राई करें 7 काफ्तान

महफिल में दिखेगी नवाबी, चुनें अदिति राव हैदरी से 7 शरारा को-आर्ड सेट

तुलसी विवाह में सज जाएं नई दुल्हन सी, पहनें 6 रंग की डिफरेंट बांधनी साड़ी