Hindi

सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल से ब्राइडल गजरा तक, आमना शरीफ का हेयर लुक

Hindi

गुलाब के साथ जूड़ा हेयरस्टाइल

दुल्हन बनने वाली हैं तो निकाह से शौहर के घर तक फैशन क्वीन दिखने के लिए फ्लावर-गजरा संग चुनें आमना शरीफ सी हेयर स्टाइल। व्हाइट सूट संग एक्ट्रेस ने बन चुना,जिसे Rose खास बन रहे हैं। 

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

ओपन हेयर विद गजरा

मेहंदी-संगीत पर लहंगा पहनने का मन बना रही हैं तो ब्रेड-जूड़ा से हटकर ओपन हेयर विद गजरा चुनें। बालों को फ्लैट रखते हुए आमना ने लंबे गजरे की लड़ियां लगाई हैं, जो देसी वाइब दे रहा है।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

परांदा हेयरस्टाइल

पटियाला सूट नहीं बल्कि शरारा सूट के साथ भी परांदा हेयर स्टाल कमाल का लुक देती है। आमाना ने सिंपल ब्रेड को लेस विद मिरर वर्क परांदा संग चुना। इसे यूनिक लुक व्हाइट फ्लावर दे रहे हैं।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

ब्राइडल गजरा हेयरस्टाइल

ब्राइडल आउटफिट के साथ जूड़े की बजाय एस्थेटिक लुक कैरी करते हुए आप लॉन्ग लेंथ गजरा चुनें। आमान ने बालों को कर्ल करते हुए शीश पट्टी संग ये लुक क्रिएट किया है।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

रोज विद ब्रेड

शॉर्ट हेयर पर हेयर स्टाइल बनाना बहुत बड़ा टास्क होता है। ऐसे में ज्यादा सोचने की बजाय गुथ चोटी या फिश ब्रेड बनाएं। फ्रंट से फ्लीक्स कर्ल करते हुए गुलाब के फूलों संग लुक पूरा करें।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

गजरा हेयर स्टाइल

ब्राडल गर्ल बैकलेस ब्लाउज के साथ ओपन हेयर की बजाय स्लीक गजरा चुन सकती है। वॉल्यूम वाला बन बनाने के लिए हेयर डोनट यूज करें तभी गजरे का लुक खिलकर आएगा।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial
Hindi

सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल

सिंपल लुक के साथ मैसी ब्रेड अच्छा ऑप्शन है। आमना ने व्हाइट नेट साड़ी के साथ सिंपल गुथ वाली चोटी बनाते हुए सिंगल रोज लगाया है। आप भी इसे ट्राई कर खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: instagram- aamnasharifofficial

सहेली के संगीत में चुनें विंटर कुर्ता सेट, सादगी से पहनें 6 वेलवेट सूट

पैठणी साड़ी के लिए 6 पार्टी वियर ब्लाउज डिजाइंस, जो बढ़ा देंगे शोभा

ब्लैक की हैं ऑब्सेस्ड, तो ट्राई करें अदिति राव हैदरी सी 7 काली ड्रेस

कानों से पहुंचती ठंडी हवा कर सकती है बीमार, इन 6 फैंसी स्टाइल में ढक लें कान