संगीत या मेहंदी फंक्शन में अब सिर्फ ग्लिटर और हैवी लहंगे नहीं, बल्कि वेलवेट कुर्ता सेट का ट्रेंड आगे है। 6 शानदार वेलवेट सूट डिजाइंस, जो विंटर वेडिंग में आपको सबसे अलग दिखाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप मैरून एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ता सेट
मैरून वेलवेट में की गई थ्रेड और सीक्विन एम्ब्रॉयडरी इसे एक रिच और ट्रेडिशनल अपीयरेंस देती है। अगर आप सादगी के साथ रॉयल फील चाहती हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी वर्क रॉयल ब्लू वेलवेट कुर्ता सेट
रॉयल ब्लू रंग सर्दियों के लिए हमेशा से परफेक्ट है। इस डिजाइन में स्ट्रेट कट वेलवेट कुर्ता, गोल्ड जरी बॉर्डर दुपट्टा और चूड़ीदार बॉटम का कॉम्बिनेशन लाजवाब लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
एमराल्ड ग्रीन वेलवेट कुर्ता पटियाला
एमराल्ड ग्रीन, संगीत फंक्शन के लिए बिल्कुल सही है। इसमें हल्का गोटा-पत्ती वर्क, फ्लेयर्ड पटियाला और हैवी दुपट्टा ऐड करें। ये एक गॉर्जियस पार्टी वियर सेट बन सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
फिरन स्टाइल एंब्रायडर्ड वेलवेल सूट
स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का फिरन स्टाइल एंब्रायडर्ड वेलवेल सूट भी चुन सकती हैं। गोल्ड झुमके और मिनिमल मेकअप के साथ यह लुक दिन और रात दोनों फंक्शन के लिए बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
मिड-लेंथ कुर्ता विद शरारा
मस्टर्ड कलर आजकल ट्रेंड में है, खासकर वेलवेट फैब्रिक में। मिड-लेंथ कुर्ता को वाइड शरारा के साथ पेयर करें। इसमें आपको रॉयलिटी और मॉडर्न स्टाइल दोनों मिलेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरलेंथ वेलवेट कुर्ता सेट
पार्टी नाइट के लिए फ्लोरलेंथ वेलवेट कुर्ता सेट परफेक्ट है। वाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। वेलवेट पर किया गया राजस्थानी वर्क इसे संगीत नाइट के लिए एकदम परफेक्ट बनाता है।