तेजस्वी प्रकाश ने सिल्वर प्रीड्रेप साड़ी के साथ पहने सीक्वेन ब्लाउज पहना है। साथ में जरकन नेकलेस काफी खूबसूरत दिख रहा है।
बैक डोरी एंब्रॉयडरी रेड कलर का ब्लाउज तेजस्वी ने रेड लहंगे के साथ वियर किया है। आप भी यू नेकलाइन बैक ब्लाउज में हैवी टैसल लटकन लगवाएं।
केप के साथ एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज वियर किया है। आप ऐसा ब्लाउज प्लीटेड स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकते हैं।
प्लेन साड़ी में सिल्क का प्लेन ब्लाउज और साथ में पर्ल चोकर देखने में फाकी फैंसी लग रहा है। आप भी कंट्रास्ट लुक क्रिएट करें।
हल्के फैब्रिक की साड़ी के साथ आप एंब्रॉयडरी वी नेक ब्लाउज पहनकर ट्राय करें। आपका सिंपल लुक भी निखर जाएगा।
डबल स्ट्रेप के ब्लाउज में फिगर अच्छा लगता है। आप ऐसे ब्लाउज को सिल्क साड़ी के साथ ट्राय करें।
गर्माहट और फैशन एक साथ, ठंड के लिए चुनें पाकिस्तानी सलवार सूट डिजाइन
ठंड का कहर होगा मिनटों में बेअसर! विंटर में पहनें 6 तरह के फैब्रिक की साड़ी
Winter में स्टाइल करें अपग्रेड, वेलवेट सूट के 7 डिजाइंस से क्लोसेट सजाएं
सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल से ब्राइडल गजरा तक, आमना शरीफ का हेयर लुक