Hindi

पाएं TV की शगुन जैसी शाइन, देखें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

टीवी की शगुन ने लेस वर्क मरून के साथ प्लेन डबल डोरी हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। साथ में नो ज्वेलरी लुक प्यारा लग रहा है। आप भी वेडिंग सीजन में ऐसा लुक ट्राई कर सेसी लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

वी नेक-फुल स्लीव से हटकर सीक्वेंस साड़ी संग वन स्ट्रिप ब्लाउज हॉट लुक के लिए परफेक्ट है। ये ब्लाउज डिजाइन लुक इंहेंस करने के साथ ही बस्ट को भी परफेक्ट दिखाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

रीवीलिंग लुक पसंद है, फ्लोरल प्रिंट साड़ी या किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पैडेड ब्रालेट ब्लाउज कैरी करें। शगुन ने हैवी साड़ी के साथ पर्पल कलर का ब्लाउज चुना है, जोकि खूबसूरत है।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवकट बोटनेक ब्लाउज

नेक को कवर करने वाला बोट नेक ब्लाउज आजकल स्लीवलेस पैटर्न पर भी पसंद किया जा रहा है। शगुन ने बस्टियर शेप ब्लाउज को ट्रांसपेरेंट नेट के साथ बोट लुक दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

हैवी बस्ट हो या स्मॉल शगुन जैसा डीप नेक ब्लाउज हर महिला के क्लोसेट में होना चाहिए। ब्लाउज को थ्रेड+हैवी एंब्रॉयडरी पर रखा है। चाहे 500-1000 रु में रेडीमेड भी इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

साटन साड़ी के साथ ग्लैमरस लुक के लिए डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन पर स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज कमाल लगेगा। शगुन ने लुक मिनिमल रखते हुए ऑक्सीडाइज्ड नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज डिजाइन

सीक्विन वर्क पर स्ट्रेपी वी नेकलाइन कट ब्लाउज पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। इसे ब्रालेट पैटर्न पर रखते हुए बॉटन में मैचिंग नेट लगी है। आप भी ऐसा ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: instagram

अनन्या पांडे की तरह लुक को मिलेगी 'गहराइयां', ' ट्राई करें 7 साड़ी डिजाइंस

500 की प्लेन साड़ी को बनाएं डिजाइनर, ट्राई करें ये 8 स्टाइलिश ब्रोकेड ब्लाउज

घिसे-पिटे डिजाइन हटाएं, बनवाएं 7 जैकेट ब्लाउज के स्मार्ट ऑप्शन

ठंड में ओवरऑल लुक दिखेगा New! ट्राय करें 6 तरह के फैंसी हैंडबैग