प्लेन साड़ी को बनाएं डिजाइनर, ट्राई करें ये 8 स्टाइलिश ब्रोकेड ब्लाउज
Other Lifestyle Oct 30 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
ब्रोकेड ब्लाउज की खासियत
ब्रोकेड ब्लाउज स्टिफ फैब्रिक के बनाए जाते हैं, जो ड्यूरेबल होते हैं। इसमें अलग-अलग प्रकार के रंगों का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इन ब्लाउज को आप कई साड़ियों पर वियर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक ब्रोकेड ब्लाउज
किसी भी प्लेन साड़ी के ऊपर आप इस तरीके का मॉडर्न डिजाइन का हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। जिसमें पीछे एक राउंड कट दिया हुआ है और कुछ टैसल्स भी लगे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोर्सेट स्टाइल ब्रोकेड ब्लाउज
आप लहंगा, स्कर्ट, पैंट या फिर साड़ी के साथ ब्रोकेड ब्लाउज बनवाना चाहती हैं, तो इस तरीके का कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज लें। ये मॉडर्न लुक देगा, फिर इसे आप किसी भी चीज के साथ वियर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव्स ब्रोकेड ब्लाउज
सर्दियों की शादी, पार्टी या ओकेजन में आप स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती है और ठंड से भी बचाना चाहती हैं, तो प्लेन साड़ी पर इस तरीके का फुल स्लीव्स जीरो नेक वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: facebook
Hindi
वी नेकलाइन ब्रोकेड ब्लाउज
वी नेकलाइन ब्लाउज काफी रॉयल और एलिगेंट लुक देते हैं। आप टिशू की गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ कंट्रास्ट में ब्लू कलर का ब्रोकेड वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टैंड कॉलर ब्लाउज
मॉडर्न या ऑफिस गोइंग गर्ल्स पर इस तरीके का स्टैंड कॉलर ब्लाउज भी बहुत स्टनिंग लगता है। आप ब्लू बेस में गोल्ड और सिल्वर फ्लावर ब्रोकेड वर्क किया हुआ ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बो डिजाइन ब्लाउज
अगर ब्रोकेड ब्लाउज में आप ट्रेंडी लुक अपनाना चाहती हैं, तो फ्रंट में स्वीटहार्ट नेकलाइन रखवा कर पीछे डीप वी कट दें और लंबा सा ब्रोकेड फैब्रिक लेकर बो डिजाइन बनवाएं।