अगर आपने प्लेन पीले रंग का अनारकली सूट खरीदा है तो आपको गोटापट्टी वर्क आस्तीन चुनना चाहिए। ऐसे आस्तीन दिखने में गॉर्जियस लुक देते हैं।
पिंक कलर के एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन में आप कट डिजाइन स्लीव चुनें। ऐसे स्लीव के साथ शरारा काफी सुंदर दिखता है।
कौड़ी डिजाइन एंब्रॉयडरी सूट स्लीव आजकल काफी फैशन में हैं। आपको ऐसे सूट के साथ कौड़ी लटकन वाला दुपट्टा पहनना चाहिए।
कोल्ड शोल्डर स्लीव पहनने में काफी सोबर लगते हैं। आपको ऐसे स्लीव के साथ नेट बॉटम डिजाइन चुनना चाहिए।
चिकनकारी वर्क के साथ मोतियों के डिजाइन वाले सूट्स स्लीव भी शाही लुक देते हैं। तो अब सिंपल सूट के फैंसी चुनकर आप खूबसूरत दिखें।
अगर प्लेन सूट खरीद रही हैं तो मैचिंग नेट का लेस खरीद सकती हैं। इसे आस्तीन में लगवाकर सिंपल से खास बन जाएं।
चौड़े कंधों को दिखाएं थोड़ा स्लिम! पार्टी में पहनें Mrunal Thakur से 7 ब्लाउज डिजाइन
पाएं TV की शगुन जैसी शाइन, देखें ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन
अनन्या पांडे की तरह लुक को मिलेगी 'गहराइयां', ' ट्राई करें 7 साड़ी डिजाइंस
500 की प्लेन साड़ी को बनाएं डिजाइनर, ट्राई करें ये 8 स्टाइलिश ब्रोकेड ब्लाउज