महंगाई में सोने सी चमकेंगी आप, देवउठनी एकदशी पर पहनें 7 गोल्डन साड़ी
Other Lifestyle Oct 30 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram and Gemini
Hindi
बनारसी सिल्क गोल्डन साड़ी
बनारसी साड़ी के बिना साड़ी की हर डिजाइन, पैटर्न और कलर सबकुछ अधूरा है। ऐसे में यहां हम आपके लिए लाए हैं, बनारसी वर्क के साथ गोल्डन सिल्क साड़ी की शानदार पीस, जो ग्लो देगी सोने सी।
Image credits: Pinterest
Hindi
जाल वर्क गोल्डन साड़ी
जाल वर्क साड़ी इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है, ऐसे में देवउठनी एकादशी पर दिखना चाहती है फैब तो आप हैवी वर्क वाली जाल साड़ी की ये गोल्डन कलर ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कांजीवरम गोल्डन साड़ी
कांजीवरम मतलब प्योर गोल्डन लुक, शादी के लिए या फिर देवउठनी एकादशी पूजा के लिए चाहते हैं लग्जरी पीस, तो आप ऐसी गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
टिश्यू ऑर्गेंजा गोल्डन साड़ी
महंगा बजट नहीं है, सस्ते में गोल्डन साड़ी चाहिए तो आप अपने लिए चुन सकती हैं ऑर्गेंजा फैब्रिक में ऐसी प्लेन और बिना बॉर्डर वाली बेहतरीन साड़ी।
Image credits: Pinterest
Hindi
जरदोजी एंब्रॉयडरी गोल्डन साड़ी
जरदोजी, स्टोन, मोती और एंब्रॉयडरी के काम वाली ये साड़ी आपको पहली देवउठनी पर देगी रॉयल, रीच और लग्जरी ग्लैम। पहनने में क्लासी और फैंसी ये साड़ी हर महिला के लिए सोने पर सुहागा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
टिश्यू सिल्क गोल्डन साड़ी
टिश्यू फैब्रिक इन दिनों हर लड़की का फेवरेट फैब्रिक बना है, ऐसे में लगे हाथ देवउठनी के लिए चुनें टिश्यू सिल्क में गोल्डन कलर की सुंदर साड़ी। इसके बॉडर का काम इसे बना रहा है सुंदर।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन साड़ी इन नेट फैब्रिक
पार्टीवियर लुक के लिए चाहिए या फिर वेडिंग के लिए इस तरह की गोल्डन साड़ी हर इवेंट में आपको देगी स्टार लुक। बारीक स्टोन, नग मोती और कड़ाही का काम इसे सुंदर लुक दे रहा है।